करोड़ों की जमीन का धोखे से किया सौदा… खरीदार भी था तैयार : कुछ ऐसा हुआ की बेचने वाले की पोल खुल गई और सच्चाई आ गई सामने

by
कपूरथला : कपूरथला में करोड़ों रुपये की जमीन का फर्जी तरीके से सौदा हो रहा था। खरीदार भी तैयार था और बेचने वाला इस ताक पर था कि कब उसके पास करोड़ों रुपये आए। लेकिन कुछ ऐसा हुआ की बेचने वाले की पोल खुल गई और सच्चाई सामने आ गई।
खुद को एनआरआई बताने वाला आरोपी और एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार हुए हैं।
मामला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी का है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को एनआरआई बता कर दूसरे की करोड़ों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बयाना तैयार करके बेचने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर लोधी के तहसील कांप्लेक्स में बयाना करवाने आए नकली एनआरआई के जाली आधार कार्ड से शक होने पर मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों में नकली एनआरआई सरबजीत सिंह और प्रॉपर्टी डीलर रेशम सिंह है।
इस जालसाजी बारे विदेश में बैठे एनआरआई के परिजनों को पता चला तो उसके परिजनों ने उक्त व्यक्ति व उसके साथ एक प्रॉपर्टी डीलर को मौके से काबू किया तो तहसील परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला।
गांव पिथौराहल निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि उसके ताया के दो बेटे सरबजीत सिंह और बलजिंदर सिंह काफी समय से कनाडा में रह रहे हैं। सरबजीत सिंह के पास 13 एकड़ और बलजिंदर सिंह के पास 13 एकड़ 5 मरले जमीन है। उनकी यह जमीन गांव सरूपवाल व शेख मांगा के बीच है। कर्मबीर ने पता चला था कि मिलीभगत से कोई उसके ताया के बेटों की जमीन धोखे से बेचा रहा है। इसके बाद आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील परिसर सुल्तानपुर लोधी में पहुंच गए। जहां उक्त व्यक्ति व उसके साथ एक प्रापर्टी डीलर को मौके से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपियों के पास जाली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे, जोकि एनआरआई सरबजीत सिंह के नाम पर तैयार किए गए थे। वहीं, खरीदार जरनैल सिंह निवासी गांव अदालत चक्क ने बताया कि खुद को एनआरआई बताने वाले व्यक्ति ने उनके साथ 26 एकड़ 5 मरले जमीन की डील की है। उक्त व्यक्ति ने जाली दस्तावेज तैयार कर हमारे साथ 13 एकड़ जमीन का बयाना किया है, जिसके आधार कार्ड से हमें संदेह हुआ कि यह फर्जी दस्तावेज हैं।
उक्त जमीन एनआरआई सरबजीत सिंह की है, लेकिन आरोपी व्यक्ति खुद को सरबजीत सिंह ही बता रहा था। जमीन का सौदा 23 लाख रुपये प्रति एकड़ तय हुआ था।
उधर, कनाडा से सरबजीत सिंह रिंकू ने भी पंजाब सरकार से मांग की कि एनआरआई लोगों की संपत्तियों की सुरक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में एनआरआई लोगों के साथ लगातार धोखाधड़ी हो रही है। थाना सुल्तानपुर लोधी ने जांच के बाद खरीदार जरनैल सिंह की शिकायत पर आरोपी नकली एनआरआई सरबजीत सिंह और प्रॉपर्टी डीलर रेशम सिंह के खिलाफ केस उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता चिंतपूर्णी दरबार में चढ़ा तीन दिनों में 25 लाख 98 हजार चढ़ावा

चिंतपूर्णी। हिमाचल के ऊना स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। गर्मियों के मौसम में श्रद्धालुओं की तादाद ज्यादा होती है, जबकि सर्दियों में श्रद्धालुओं की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7-7 साल की सजा सुनाई :सपा नेता आजम खान और उसकी पत्नी व बेटे को, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए

रामपुर : सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज माहिलपुर में एलुमनी मीट 29 मार्च को

खालसा कालेज माहिलपुर में एलुमनी मीट 29 मार्च को माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर की एलुमनी एसोसिएशन द्वारा कालेज से पढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध करा रहे पूर्व विद्यार्थियों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के पीछे किसकी साजिश? अब तक दो गिरफ्तार – अब NIA की टीम संभालेगी कमान;

चंडीगढ़। सेक्टर-26 में हुए बम धमाकों के आरोप में काबू किए गए दो संदिग्ध हमलावरों ने एनआइए भी पूछताछ करेगी। हमलों के पीछे का करण पता लगाने के लिए उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे...
Translate »
error: Content is protected !!