कांगड़ा। थाना शाहपुर की एएनटीएफ टीम ने देर रात दो युवकों से 5.83 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान श्याम नगर निवासी शुभम व योल कैंप निवासी सिद्धार्थ थापा के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एएसआई सुनील पटियाल की अगुवाई में देर रात शाहपुर थाना के अंतर्गत रविंद्र कुमार, मनोज कुमार और होमगार्ड जवान संजय कुमार ने नाका लगा रखा था। रात करीब 12 बजे दोनों युवक बिना नंबर वाली स्कूटी मे आए। जिन्हें चेकिंग के लिए रोका गया तो चेकिंग के दौरान उन युवकों से 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शाहपुर मे मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत मे ले लिया है। एसपी खुशहाल शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नशे के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने और नशा करने वालो पर पुलिस नजर रखे हुए हैं।