एएम नाथ। शिमला : कांग्रेस ने अपने राज्य सभा के लिए प्रत्याशियों घोषित कर दिए है। जिसके मुताबिक सोनिया गाँधी को राजस्थान से, डॉ. अखिलेश प्रासाद सिंह, महाराष्ट्र से चन्दर्कांत हडोर और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए अभिषेक मनु सिंघवी के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें सभी विधायकों को बुलाया गया है। राज्यसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे। नड्डा का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है। उनकी जगह अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल से अब उनकी जगह राज्यसभा में जाना तय है। हिमाचल प्रदेश से बुधवार को शाम को पार्टी विधायकों के लिए कांग्रेस ने शिमला में डिनर रखा है।
अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन पत्र कल भरेंगे । कल नामांकन की आखिरी तारीख है । चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के अनुसार नामांकन पत्रों की छंटनी 16 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी है। विधानसभा परिसर में पोलिंग सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगी। देर शाम तक रिजल्ट घोषित होगा।
अभिषेक मनु सिंघवी का जन्म राजस्थान के जोधपुर में 24 फरवरी 1959 को हुआ। सिंघवी ने सेंट कोलंबिया स्कूल, सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन और हार्वर्ड विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ाई की है। अभिषेक मनु सिंघवी भारत में अग्रणी वकीलों में से एक हैं। हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी का भी नाम राज्यसभा सांसद के लिए पहले नाम सहमने आ रहा था ।