आप सरकार के तीन साल में सड़को की रिपेयर न होने के कारण अधिकांश सड़को की हालत बदतर : पूर्व विधायक गोल्डी
गढ़शकर। गढ़शंकर हल्के में पिछली कांग्रेस सरकार के समय जितनी सड़के २०२२ बननी थी, वह सभी सड़के बना दी गई थी। लेकिन मौजूदा आप सरकार के जो तीन वर्ष के कार्यकाल में बननी थी उनकी आज तक रिपेयर तक नहीं की गई। यह शब्द बिभिन्न गांवों में बैठकों दौरान पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहे। उन्होनों कहा कि स्थानीय विधायक कांग्रेस के समय की रिपेयर की जाने वाली सड़को को अब बनाने की बातें कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।
उन्हीनों कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जितनी सड़के २०२२ तक रिपेयर होनी वाली थी। वह सभी सड़कें रिपेयर करने के इलावा काफी सड़के नई भी बनाई थी। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार समय गढ़शंकर से कोकोवाल मजारी , डल्लेवाल से वाया हैबोवाल खुरालगढ़ तथा श्री आनंदपुर साहिब रोड़ से भम्मिआँ डुगरी सड़को को मैंने मंजूर करवा कर ग्रांट जारी करवा दी थी। लेकिन गढ़शंकर से कोकोवाल मजारी , डल्लेवाल से वाया हैबोवाल खुरालगढ़ को बनाने को भी दो साल के बाद बनाया तो श्री आनंदपुर साहिब रोड़ से भम्मिआँ डुगरी सड़क आज तक नहीं बनाई। उन्होनें कहा कि तीन साल से सड़को की रिपेयर न होने के कारण अधिकांश सड़को की हालत बदतर है। इसलिए सरकार को जल्दी सड़कों की रिपेयर करने व नई बनाने का काम शुरू करवा देना चाहिए। उन्होनों कहा कि गढ़शंकर में विकास के काम तो नहीं हो रहे बल्कि पहले बनी स्कूलों के कमरों के नीव पत्थर रख कर नींव पत्थरों का विकास निरंतर जारी है। इस समय उनके साथ झुझार सिंह, नंबरदार सुरिंदर पाल , पूर्व सरपंच गुरदयाल सिंह, पूर्व सरपंच कश्मीर चाहलपुर आदि मौजूद थे।