कांग्रेस बैलेट में 74 सीटों पर आगे थी – मशीन खुलते ही पीछे कैसे हो गई : दीपेंद्र हुड्डा

by

रोहतक, 14 नवंबर : सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जनसमस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी भी निभाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बात का जवाब भी चाहती है कि जो कांग्रेस बैलट में 74 सीटों पर आगे थी, मशीन खुलते ही पीछे कैसे हो गई। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका पूरी मजबूती से निभाएगी। बुधवार को सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक पहुंचे और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रूपये देने, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, हर घर गृहणी योजना तहत पांच सौ रूपये में सिलेडर देने जैसे तमाम वादे किये, लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि किसान मंडियों में अपनी धान की उपज को 300-400 रुपए कम भाव में बेचने को मजबूर हैं, तो खाद किल्लत के चलते थानों से डीएपी के टोकन बंट रहे हैं। किसानों को खाद के लिए कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 2014, 2019 में अपने चुनाव घोषणा पत्र में जनता से जो वादे किये थे, उन्हें भी भुला दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक बदलाव

14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट के भवन निर्माण की रखेंगे आधारशिला एएम नाथ। चंबा :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के 12 फरवरी से भटियात विधानसभा क्षेत्र के जारी प्रवास कार्यक्रम में...
हिमाचल प्रदेश

अनुराग ठाकुर ने बढ़ाया मदद का हाथ, पालकवाह में लगेगा 500 एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट, 75 लाख रुपए की लागत से लगेगा प्लांट

ऊना – कोविड महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अनुराग ठाकुर के निर्देश पर हरोली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जन शिकायत निवारण के लिए मुख्यमंत्री की अनूठी पहल – दूरदराज क्षेत्रों में जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पहुंचेगी ग्रामीणों के घरद्वार

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू 26 अक्तूबर, 2024 को अपने दौरे के दौरान शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा-क्वार की महिलाओं को ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ से...
हिमाचल प्रदेश

अनुबंध आधार पर होगी वरिष्ठ ड्राफ्टसमैन की भर्ती

ऊना, 25 मार्च: जनगणना संचालन निदेशालय, पंजाब में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों, शहरी स्थानीय निकायों से सेवानिवृत्त हुए व्यक्तियों के अनुबंध आधार पर वरिष्ठ ड्राफ्टसमैन का एक पद भरा जाएगा।...
Translate »
error: Content is protected !!