लैंड पूलिंग गरीबों व किसानों की जमीनें छीनने का नया फार्मूला है- बसपा करेगी विरोध
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. अंबेडकर की फिल्लौर में प्रतिमा के अपमान की कड़ी निंदा करते हुए बहुजन समाज पार्टी पंजाब के अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल ने बाबा साहिब का अपमान किया है और देश की तरक्की के लिए पेश की गई योजनाओं के सामने रोड़े अटकाने का काम किया है। करीमपुरी ने कहा कि बाबा साहिब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं का बार-बार हो रहा अपमान कांग्रेस, भाजपा, अकाली व पंजाब की आप सरकार की गहरी साजिश का नतीजा है जिसे बहुजन समाज पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर हमले के लिए संविधान नहीं बल्कि मनुवादी शासक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर हुए हमले के लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार है क्योंकि दरबार साहिब पर हमले के समय भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि यह देरी से उठाया गया और जायज कदम है और उस समय भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की तारीफ की थी, आज की आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा का मिश्रण है जिसके राज्य में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं का अपमान किया जा रहा है। करीमपुरी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर और शहीदे आजम भगत सिंह की तस्वीरें लगाकर खुद को देशभक्त साबित करने वालों ने पंजाब को बर्बादी की ओर धकेल दिया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए करीमपुरी ने कहा कि लैंड पूलिंग गरीबों और किसानों की जमीनों को हड़पने का एक कुटिल तरीका है। पंजाब की आम आदमी सरकार ने अपने खास लोगों, बड़े व्यापारियों और पूंजीपतियों को पंजाब के गरीबों और किसानों की जमीनों पर कब्जा करवाने के लिए लैंड पूलिंग नीति को मंजूरी दी है। इसके जरिए गरीबों और किसानों को बड़े लालच और जमीन के ऊंचे दामों का लालच देकर व्यवस्थित तरीके से निजी डेवलपर्स और भू-माफियाओं को जमीनों पर कब्जा दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े शहरों में किसानों से हजारों एकड़ जमीन छीनकर मकान बनाने के लिए 30 हजार रुपये प्रति गज और शोरूम बनाने के लिए 40 हजार रुपये प्रति गज के भाव पर बेच रही है। बहुजन समाज पार्टी इसे किसान विरोधी, गरीब विरोधी, कर्मचारी विरोधी और पंजाब विरोधी घोषित करती है। बसपा इस लूट की नीति के जरिए किसानों और गरीबों को लूटने नहीं देगी और इसका बड़े स्तर पर विरोध करेगी। करीमपुरी ने सभी पंजाबियों से पंजाब बचाओ मुहिम की ताकत बनने का आह्वान किया ताकि डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों की बेअदबी और पंजाब के विनाश को रोका जा सके।