कांग्रेस शासन में भी अब योगी मॉडल : हिमाचल में रेहड़ी-पटरी, ढाबा मालिकों को लगानी होगी नेमप्लेट

by

रोहित भदसाली। शिमला  : हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी अब ‘योगी मॉडल’ अपनाती नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश में भी अब यूपी की तरह रेहड़ी-पटरी और ढाबा मालिकों को दुकन के बाहर नेमप्लेट लगानी होगी. हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह  की अध्यक्षता में हुई बैठक में फॉस्ट फूड, रेहड़ी और ढाबों के मालिकों को दुकानों के बाहर पहचान पत्र लगाने का निर्देश दिया गया.

क्यों उठाया गया यह कदम :   इस संबंध में उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्ट फूड रेहड़ी पर उसके मा‍ल‍िक की आईडी लगाई जाएगी. इस संबंध में शहरी विकास एवं नगर निगम बैठक संपन्न होने के बाद निर्देश जारी किए गए.’ कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने इस संबंध में पत्रकारों से कहा, ‘शहरी विकास एवं नगर निगम ने इस संबंध में बैठक की थी. बैठक में हमने यह फैसला किया है कि जितने भी स्ट्रीट वेंडर है, वो अपनी दुकानों के बाहर आईडी लगाएं. यह कदम स्वास्थ्य और साफ-सफाई की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.’

रेहड़ी-पटरी वालों को भी ID लगाने का आदेश :   उन्होंने कहा, ‘अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी रेहड़ी पटरी वालों को आईडी लगाने का आदेश दिया गया. अब हमने इसे अपने यहां भी मजबूती से लागू करने का फैसला किया है. इसके लिए स्ट्रीट वेडिंग कमेटी बनाई गई है, ताकि आने वाले दिनों में कोई भी ऐसा मामला प्रकाश में आए, तो पारदर्शिता के साथ उस पर कार्रवाई हो सके.’ उन्होंने कहा, ‘स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी के माध्यम से सभी दुकानदारों के आईडी बनाए जाएंगे. इसमें उनका फोटो और रजिस्ट्रेशन नंबर होगा.’

क्या सिर्फ हिमाचली होंगे स्ट्रीट वेंडर :   जब विक्रमादित्य सिंह से सवाल किया गया कि आपके एक मंत्री ने विधानसभा में कहा है कि स्ट्रीट वेंडर हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘इस पर हमने मंथन किया था, लेकिन ऐसा कोई भी कानून नहीं है. हालांकि इतना जरूर है कि हिमाचल के लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े. इस तरह के निर्णय पूर्व की सरकारों ने लेने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने ऐसे फैसलों को खारिज कर दिया, इसलिए हम ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहते हैं, जो कानूनी प्रक्रियाओं में फंसकर रुक जाए.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रेमिका समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : रात में घर से निकला था युवक, सुबह मिला शव

फिरोजपुर : फिरोजपुर में एक युवक का शव गांव मल्ला रहीमे के से गुजरने वाली माइनर से मिला था। अब पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर...
article-image
पंजाब

फर्जी सीबीएसई और ओपन स्कूल सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ब

जालंधर   : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी सीबीएसई और ओपन स्कूल सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को गुप्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू भाई 10 गारंटियां कहां गईं : 6 महीने में 7000 करोड़ का कर्ज ले चुकी, प्रदेश एक हजार करोड़ के ओवरड्राफ्ट में, प्रदेश की ट्रेजरी खाली: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

कुल्लू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का सेवाकाल भारत के विकास में मील का पत्थर हैं। नौ सालों में मोदी ने वह कर दिखाया, जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ है।...
article-image
पंजाब , समाचार

सरकारी अधिकारी से ही किसानों ने पराली जलवाई : मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा प्यारे पंजाबियों की रस्ते पर चल पड़े…. पर्चा दर्ज होने लगा….

बठिंडा : पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार सहमने आने के बीच आज बठिंडा के गांव बुर्ज महमा में किसानों को रोकने गए एक सरकारी अधिकारी से ही किसानों ने पराली जलवाई और...
Translate »
error: Content is protected !!