कांग्रेस सरकार की नाकामी छिपाने के लिए झूठ बोलकर अपनी साख बचाने में लगे हैं मुख्यमंत्री सुक्खू : जयराम ठाकुर

by
 दो वर्षों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन सरकार के पास विकास के काम गिनाने के लिए है ही नहीं
आनन फानन में विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष का सामना करने के लिए हमारे द्वारा शुरू किए गए बड़े प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन
एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाया है कि वे कांग्रेस सरकार की नाकामी छिपाने के लिए झूठ बोलकर अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं। अब जहां भी जा रहे हैं वहां जनता को झूठ बोलकर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन सरकार के पास विकास के काम गिनाने के लिए है ही नहीं। आनन फानन में विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष का सामना करने के लिए हमारे द्वारा शुरू किए गए बड़े प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन किये जा रहे हैं ताकि जनता को दिखाया जा सके कि हम विकास कार्य कर रहे हैं। सच्चाई तो ये है कि ये बड़े बड़े प्रोजेक्ट हमारी सरकार के समय ही शुरू हुए थे और एक वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो चुके थे लेकिन जानबूझकर इनके उद्घाटन लटकाए गए और कई बार उद्घाटन की तिथियां आगे खिसकाई गई ताकि दो साल के जश्न के बीच और सत्र से पहले ये दिखाया और प्रचारित किया जा सके कि हम उद्घाटन भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एक किसी परियोजना या काम का नाम बता दें जो इन्होंने शुरू किए और उसका उद्घाटन भी इन्होंने किया हो। आज मेरे विधानसभा क्षेत्र के बाखली में भी झूठ बोलकर गए कि इस रोपवे को हमने 28 करोड़ दिया तो आज हम इसका उद्घाटन कर रहे हैं जबकि सच्चाई ये है कि इसके लिए 50 करोड़ नाबार्ड से मैंने ही लाया था और मेरे ही समय में ये शुरू हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री को हमारे काम का झूठ बोलकर श्रेय लेने की आदत सी हो गई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आजकल मुख्यमंत्री जहां भी जा रहे हैं वहां भाजपा द्वारा शुरू किए गए कार्यों का ही फीता काट रहे हैं। बावजूद इसके लोगों के बीच जाकर यह झूठ बोल रहे हैं कि उस कार्य को उनकी सरकार ने करवाया। जबकि हकीकत यह है कि उन सभी कार्यों को बतौर मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने बजट के साथ शुरू करवाया था। माता बगलामुखी के लिए 50 करोड़ की लागत से बने इस रोप-वे का निर्माण भी भाजपा सरकार के समय में ही शुरू हुआ था। यह देश का नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित पहला रोप-वे प्रोजेक्ट है। इसमें राज्य सरकार का एक भी पैसा नहीं लगा है।
दो दिन पूर्व भी मुख्यमंत्री ने ढली बस स्टैंड के उदघाटन के बाद यह झूठ बोला है कि उस बस स्टैंड के लिए भाजपा सरकार ने बजट का कोई प्रावधान नहीं किया था जबकि हकीकत यह है कि यह बस स्टैंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना है। 2022 में भाजपा सरकार ने 4 करोड़ के बजट प्रावधान के साथ इसका निर्माण कार्य शुरू किया था, जबकि बाकी बजट नियमों के तहत किश्तों में जारी हुआ है। जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग को नकारना मुख्यमंत्री की इसी खूबी को दर्शाता है कि वे दिन के उजाले में बड़ी चतुराई से झूठ बोल देते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो-दो बार उदघाटन और दो-दो बार शिलान्यास करने का नया रिवाज छेड़ रखा है। जिन परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास पूर्व सरकारों द्वारा किया जा चुका है उनके उदघाटन और शिलान्यास फिर से किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाते उन्हें नए कार्यों को शुरू करना चाहिए, जबकि वे किए हुए कार्यों का फिर से रिबन काटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार ने चुनावी लाभ के लिये पांच हज़ार करोड़ की रेवड़ियां आखिरी साल में बांटी। मैं पूछना चाहता हूं कि आपको दो साल हो गए सरकार चलाते हुए लेकिन आप सिर्फ चुनिंदा क्षेत्रों में ही घोषणाएं कर रहे हैं और जहां आपको लगता है यहां राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं है तो वहां व्यवस्था परिवर्तन का नाम देकर आप कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं। ये भेदभाव नहीं है तो क्या है। आज सराज में आपने जनता को ठगा है और आपके स्थानीय नेताओं ने लोगों को दर्जनों घोषणाएं होने वाली है के नाम पर बुलाया लेकिन उन्हें भी निराश होकर ही लौटना पड़ा। अब तो आपके ही वर्कर और जनता पूछ रही है कि आप कब जनता की मांग पर संस्थान खोलेंगे या यूं ही झूठ बोलकर सरकार चलाते रहेंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

टैक्सीमणिमहेश यात्रा 2025 : चालक पूरी जिम्मेदारी और सेवा भाव के साथ करें काम : डॉ. जनक राज

मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक डॉ. जनक राज ने टैक्सी यूनियन भरमौर के साथ की विशेष बैठक एएम नाथ। भरमौर (चंबा) मणिमहेश यात्रा 2025 को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, स्मरणीय और सुविधाजनक बनाने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नोटों के बंडलों के साथ कांग्रेसी विधायक नजर आ रहे वायरल वीडियो में : भाजपा के महामंत्री सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा – कांग्रेस सरकार वीडियो स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी

छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। रविवार को राजनीतिक गलियारों में एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो कांग्रेस विधायक से जुड़ा हुआ है। वह नोटों के बंडलों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पानी के भारी भरकम बिलों से प्रदेश की जनता बेहाल -सरकार दुरुस्त करे व्यवस्था – क्यों प्रदेश की जनता भुगते की सरकार के नाकामी की सजा  : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सूक्खु सरकार के व्यवस्था परिवर्तन से प्रदेश के लोग त्रस्त हो चुके हैं। आए दिन किसी न किसी तुगलकी फरमान से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

10 जगहों पर सार्वजनिक बैठक और धरना-प्रदर्शन करने पर शिमला शहर में पाबंदी

शिमला : शिमला शहर की 10 जगहों पर सार्वजनिक बैठक और धरना-प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा दी गई है। जिला दंडाधिकारी शिमला ने सोमवार को इस संबंध में ओदश जारी किए हैं।  इसके मुताबिक...
Translate »
error: Content is protected !!