स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों तक और बेहतरीन ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए किया प्रेरित
डिप्टी कमिश्नर ने मासिक बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के कार्यों को समीक्षा की
चुने गए स्कूल ऑफ एमीनेंस में निर्धारित मापदंडों को तय समय पर पूरा करने की दी हिदायत
होशियारपुर, 18 अप्रैल:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि प्रदेश में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देकर होशियारपुर ने पंजाब में अपना दबदबा बनाया है। उन्होंनेकहा कि कायाकल्प सर्टिफिकेट ऑफ अवार्ड 2022- 23 के कड़े मापदंडों पर खरे उतरते हुए सब डिविजन अस्पताल दसूहा 88.71 स्कोर के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर आया है, जो कि जिले के लिए गर्व की बात है। वे आज मासिक बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर, एस.एम.ओ सिविल अस्पताल डा. स्वाति शीमार भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान जिला अस्पताल होशियारपुर, सब डिविजन अस्पताल मुकेरियां, गढ़शंकर, सी.एच.सी भूंगा, भोल कलोता, माहिलपुर, टांडा, हाजीपुर, पी.एच.सी पोसी, पालदी, चक्कोवाल, यू.पी.एच.सी पुरहीरां, एच. डब्लयू.सी कोलियां, रामगढ़ कुल्लियां, जाजा व कोटली खास के एस.एम.ओज को भी कायाकल्प सर्टिफिकेट अवार्ड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से तनदेही से किए जा रहे कार्यों के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने उम्मीद प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी सरकारी अस्पताल लोगों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करते रहेंगे।
मासिक बैठक के दौरान उन्होंने कोविड-19 संबंधी आ रहे मामलों की समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग को जरुरी प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से लोगों तक बेहतर ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी अधिक से अधिक सरकारी अस्पतालों में करवाने के लिए गतिविधियां और तेज की जाएं। उन्होंने कहा कि डिलिवरी के दौरान बी.पी.एल परिवारों से संबंधित महिलाओं को दी जाने वाली वित्तिय सहायता भी सुचारु ढंग से दी जाए। उन्होंने ड्रग एंड कास्मैटिक एक्ट के अंतर्गत मैडिकल स्टोरों की जांच यकीनी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि अनियमितता सामने आने पर सख्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि टी.बी. की बीमारी संबंधी भी अधिक से अधिक जागरु कता फैलाई जाए व ऐसे मरीज सामने आने पर उनका फौरी इलाज किया जाए।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के विद्यार्थियों को गुणात्मक व उम्दा स्तर की शिक्षा देने के लिए चुने गए पांच स्कूल ऑफ एमीनेंस में विभाग की ओर से निर्धारित मापदंडों को तय समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि इनमें जिले के पांच स्कूलों सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा(लडक़े), बागपुर सतौर, पुरहीरां, दसूहा व गढ़शंकर को चुना गया है। इन स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन आधारभूत ढांचा, मल्टीमीडिया के माध्यम से डिजीटल एजुकेशन, सुसज्जित तरह से बनाई गई लाईब्रेरी व लेबोरेट्रीज के अलावा खेल व अन्य गतिविधियों की ऊंचे दर्जे की विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने मिड-डे-मील के अंतर्गत दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता बरकरार रखने की हिदायत भी की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों में बाथरु मों व कमरों की साफ-सफाई के अलावा अन्य सुविधाएं भी यकीनी बनाएं, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल दिया जा सके। इस दौरान उन्होंने समग्रा शिक्षा अभियान व स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने सहकारिता विभाग, पशु पालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कायाकल्प सर्टिफिकेट ऑफ अवार्ड में होशियारपुर जिले के बेहतरीन प्रदर्शन पर डिप्टी कमिश्नर ने एसएमओज को किया सम्मानित
Apr 18, 2023