होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से कम पढ़े लिखे गरीब, जरुरतमंद बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए व अपनी आजीविका कमाने के लिए मिस्टर क्लीन नाम से प्रोजैक्ट शुरु किया गया है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत कार वाशिंग की खाली पड़ी पोस्टों के लिए 28,29 व 30 जुलाई को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, एम.एस.डी.सी बिल्डिंग, पहली मंजिल सरकारी आई.टी.आई कांप्लेक्स, जालंधर रोड होशियारपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इंटरव्यू की जा रही है। चाहवान उम्मीदवार जो लोकल होशियारपुर शहर के निवासी हों अपना आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लेकर इस इंटव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 62801-97708 के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
कार वाशिंग की खाली पोस्टों के लिए इंटरव्यू 28 से 30 तक: डिप्टी कमिश्नर
Jul 27, 2021