किरती किसान व मजदूर सगठनों ने मोदी सरकार विरुद्ध बजाया ढोल तो राजनीतिक दल ने बजाया वोटों की डुगडुगी।

by
भारत बंद के आह्वान पर अकाली दल व किसान संगठन आमने सामने।
माहिलपुर – कृषि सुधार कानून को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे किसान व मजदूर सगठनों द्वारा 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड करने पर जिन किसानों पर मामले दर्ज किए गए हैं उन्हें रद्द कराने के लिए शनिवार को भारत बंद व सड़क जाम करने का आह्वान किया गया था इसे देखते हुए माहिलपुर इलाके के किसान व मजदूर सगठनों ने शहर के मुख्य चौक पर सड़क जाम व बंद करने का ऐलान किया था। शनिवार को किसान मजदूर संगठन के झंडे तले सैकड़ों लोगों ने 12 वजे से लेकर तीन बजे तक सड़क जाम करते हुए शहर के दुकानदारों को अपने साथ बैठने का न्यौता दिया जिसके चलते दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर उनके साथ धरने में शामिल हो गए। इस दौरान किसानों व मजदूरों को संबोधित करते हुए किरती किसान नेता जगतार सिंह भिंडर, गुरमिंदर सिंह कैंडोवाल, पूर्व प्रिंसिपल प्यारा सिंह, विजय बंबेली व मखन सिंह कोठी ने कहा कि मोदी सरकार काले कानूनों को रद्द करने की जगह आंदोलन कर रहे किसानों पर मामले दर्ज कर रही है जिसके कारण उन्होंने देश बंद का आह्वान किया है। तलविंदर हीर, सुखदेव डांसिवाल व खुशवंत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार किसानों में फूट डालो और राज करो कि नीति अपनाकर आंदोलन को कमजोर करने के सपने देख रही है जिसे देश के किसान सफल नहीं होने देंगे। इस धरने में उन्होंने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से उनका आंदोलन देश विदेश में लोकप्रिय हुआ है और विदेशों में बैठे भारतिय व विदेशी उनके आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं जो मोदी सरकार की नीतियों को गलत ठहरा रहे हैं। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नेता जसविंदर कौर, कामरेड दिलबाग सिंह पूर्व सरपंच, राकेश कुमार, तलविंदर हीर, जसविंदर सिंह बंगा, मलकीत सिंह बाहोवाल, महिंदर कुमार बद्दोआन, नीलम कुमारी, अजमेर सिंह ढिल्लों, खुशवंत सिंह बैंस, जोधा बरार, सुखदेव सिंह डांसिवाल, राऊ कैंडोवाल, नरेश कुमार लबली, रूपिंदर सिंह खाबड़ा, बलविंदर कुमार सरपंच मनोलिया, बलविंदर कौर सरपंच कैंडोवाल, सुखदेव सिंह संघा सरपंच लेंगेरी, सुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह नँगल, पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह मुगोवाल, रीटादेवी एमसी माहिलपुर, परमजीत सिंह बंबेली, अलीहसन, हरजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, मनजीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुुखदेव सिंह नंबरदार चकक मलां सहित
भारी संख्या में किसान व इलाके के लोग उपस्थित थे।
अकाली दल नेता को नही करने दिया स्टेज पर कब्जा….
किसान आंदोलन के आह्वान पर किए गए बंद में गढ़शंकर के अकाली दल नेता को किसान मजदूर संगठन ने नेताओं व वर्करों ने स्टेज पर कब्जा नही करने देने का फैसला किया तो उक्त नेता ने अपने साथ चंद लोगो को लेकर अपनी अलग स्टेज लगा ली और किसान मजदूर संगठन के स्टेज में शामिल होने आ रहे लोगों को अपने धरने में बैठने का आह्वान करते रहे लेकिन लोगों ने उनके आह्वान को तबज्जो न देते हुए किसान सगठनों के धरने में शामिल हुए। इस दौरान किसान मजदूर नेताओं ने उक्त अकाली नेता के कार्यो की जमकर आलोचना की ओर चेतावनी देते हुए कहा कि वह आंदोलन में अपनी राजनीति करने से बाज आए। इनकी संभावित टकराव को देखते हुए एएसपी गढ़शंकर, डीएसपी राकेश कुमार होशियारपुर भी पुहंच गए थे इस दौरान माहिलपुर पुलिस के एसएचओ सतविंदर सिंह धालीवाल ने टकराव को रोकने की पूरी तैयारी की हुई थी
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

2  महिलाओं सहित 6 पर मामला दर्ज :  नजायज कबजा छुड़ाने के गई पंचायत, राजसव व पुलिस की टीम पर हमला

माहिलुपर -माहिलपुर के गांव बिलासपुर में अदालत के हुक्म पर गली का कबजा लेने गई पंचायत व राजसव और माल विभाग की टीम व पुलिस टीम पर नजायज कब्जा धारकों दुारा हमला करने के...
article-image
पंजाब

Dr. Prashant Gautam re-elected as

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/November 08 -Dr. Prashant Gautam (Chandigarh) and Shri Manmeet Sohal (Ludhiana) have been re-elected as State President and State Secretary respectively of the country’s leading student organization Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad for the...
article-image
पंजाब

10वीं पास उम्मीदवार 6 अगस्त तक करें अप्लाई : एसएआई में निकली भर्ती

चंड़ीगढ़ । भारतीय युवाओं जो कि खेलों में रुचि रखते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। स्पोट्र्स अथारटी आफ इंडिया एसएआई ने 10वीं पास नौजवानों के लिए नौकरी का मौका देते हुए मसाज थैरेपिस्ट के...
Translate »
error: Content is protected !!