गढ़शंकार। ग्राम पंचायत सैंसोवाल में प्रोफेसर राम कुमार के हस्तक्षेप से किसानों की जोरदार मांग के चलते सिंचाई विभाग द्वारा बहुत कम समय में लगभग 800 मीटर सिंचाई की पाइप लाइन डलवाकर किसानों के खेतों को पानी से सिंचिंत किया। ग्राम पंचायत सैंसोवाल के प्रधान श्री नरदेव राणा जी व उप प्रधान श्री बलदेव कृष्ण जी और समस्त पंचयात प्रतिनिधियो ने प्रदेश की
ठाकुर जयराम सरकार व प्रो राम कुमार का इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया।