गढ़शंकर: दिल्ली मोर्चो पर चल रहे किसान संघर्ष में बड़ा जत्था भेजने के लिए गढ़शंकर में आज परमजीत सिंह बबर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें किसान नेताओं ने विचार चर्चा कर अगली मीटिंग 18 जुलाई को गांव लल्लियां में रखी है। इस दौरान सरपंच बलदीप सिंह इंबराहिमपुर, चूहड़ सिंह बारापुर, वघेल सिंह लल्लियां, सतनाम सिंह धमाई, नरिंद्र घागों, गुरदियाल ङ्क्षसह बिल्ड़ों, जसबंत सिंह भट्ठल धमाई, साजन सिंह धमाई आदि मौजूद थे।