गढ़शंकर: कुल हिंद किसान सभा व सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा गढ़ी मट्टों, भंम्मियां, घागो रोड़ावाली, नैनवां, पंडोरी बीत, गढ़शंकर, पोसी, मोरांवाली, चक्क फुल्लू आदि गावों से दो दर्जन से अधिक ट्रैकटर ट्रालियां दिल्ली के लिए २६ जनवरी की किसान प्रेड में शामिल होने के लिए रवाना किए। इन ट्रैकटर ट्रालियें को गुरचरन सिंह बसियाला, हरशरन ङ्क्षसंह भातपूरी व गुरनेक सिंह भज्जल ने हरी झंडी दिखाई। कुल हिंद किसान सभा, पंजाब के उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, जनवादी स्त्री सभा की नेत्री बीबी सुभाष मट्टू, किसान नेता हरभजन सिंह अटवाल, गुरचरन सिंह नैनवां, मोहन किसाना, जस्सी भज्जल, दर्शन सिंह गढ़ीमट्टों, अवतार सिंह देनोवाल कलां, अजीत सिंह थिंद, रोकी पहलवान, गुरदियाल भनोट, महिंद्र सिंह महितावपुर, कैप्टन करनैल सिंह, हरभजन सिंह गुलपुर, कशमीर सिंह भज्जल, कुलदीप सिंह भज्जल, गोपाल सिंह थांदी, बलवीर सिंह दियाल, गुरदियाल डुगरी, जसविंदर सिंह, जुझाार सिंह मट्टू सरपंच, जसवीर सिंह मट्टू नंबरदार, करन संघा, कुलदीप सिंह काला, जसदीप कुमार, रेशम सिंह भज्जल, आदि ने दिल्ली को ट्रैकटर ट्रालियों में कूच करने वालों में शामिल है। इससे पहले दो मिनट मोन रख कर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी और तीनें कृषि कानूनों को रद्द होने तक संघर्ष जारी रखने का प्रण लिया।