गढ़शंकर। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान मोर्चे में शामिल होने के लिए आज कुल हिंद किसान सभा ने गढ़शंकर से अपना 17वां जत्था रवाना किया। कुल हिंद किसान सभा के प्रदेश
उपाध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू ने किसान जत्थे को रवाना करते वक्त कहा कि जब तक केंद्र की मोदी सरकार
कृषि विरोधी तीनों काले कानून वापस नहीं ले लेती और केंद्र सरकार द्वारा जब तक एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया जाता और इसके अलावा किसानों पर सरकार के इशारे पर किए गए नजायज पर्चे रद्द नहीं किए जाते किसानों का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पचाने के लिए इन कानूनों को जबरदस्ती किसानों पर लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के समूह किसान संगठनों का इन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर नहीं हो जाती। इस अवसर पर किसान नेताओं द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर बड़ी गिनती में किसान उपस्थित थे।