कुटलैहड़ को मिली दो करोड़ की सौगात, बंगाणा में इको पार्क, रेंज ऑफिस व सिंहाणा में रेस्ट हाउस का लोकार्पण, बंगाणा में इंस्पेक्शन हट का शिलान्यास

by

कुटलैहड़ में पैरा ग्लाइडिंग का ट्रायल 15 जुलाई को होगाः वीरेंद्र कंवर
ऊना- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने संयुक्त रुप से आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को लगभग 2 करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 70 लाख रुपए की लागत से बने ईको पार्क, 23 लाख रुपए की लागत से बने वन परिक्षेत्र कार्यालय, 45 लाख रुपए से बने वन विश्राम गृह कोट का लोकार्पण किया गया, जबकि बंगाणा में 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इंस्पेक्शन हट का शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलहसिंगी धार तथा घरवासड़ा से पैरा ग्लाइडिंग का पहला ट्रायल 15 जुलाई को होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल क्रीड़ाओं तथा पैरा ग्लाइडिंग के लिए नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे अब कुटलैहड़ में पैरा ग्लाइडिंग के साथ-साथ गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 5 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसके तहत हाउस बोट का संचालन किया जाएगा।
कंवर ने कहा कि 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बंगाणा कॉलेज में इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने खेल मंत्री राकेश पठानिया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में बिजली की लो-वोल्टेज समस्या का समाधान करने के लिए रायपुर मैदान तथा लठियाणी में 8-8 करोड़ रुपए की लागत से 33 केवी के सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक अधिकांश सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त कर दिया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश भर में गौ-अभ्यारण्य तथा गौसदन बनाए जा रहे हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में शौचालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए पानी की विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। धार चामुखा की पेयजल योजना के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 14.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
जल भंडारण योजना में कुटलैहड़ को देंगे 1.50 करोड़ रुपएः राकेश पठानिया
वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार जल भंडारण योजना की शुरूआत करने जा रही है, जिसके तहत कुटलैहड़ विस क्षेत्र को 1.50 करोड़ रुपए की पहली किस्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष मानूसन के सीजन में वन महोत्सव मनाया जाता है। इसी दिशा में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 74 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रत्येक पंचायतों के हर वार्ड सदस्य को 51-51 पौधे दिए जाएंगे ताकि इस महोत्सव में सबसे निचले स्तर पर जन प्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सबसे बेहतर कार्य करने वाले वार्ड मेंबर को इनाम भी दिया जाएगा।
राकेश पठानिया ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिनके लिए उनके विभाग पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर वन मंत्री ने इको पार्क में एक ओपन एयर जिम बनाने की घोषणा भी की, जिसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपए स्वीकृत किए। इसके अतिरिक्त पठानिया ने इंस्पेक्शन हट के लिए 20 लाख रुपए भी स्वीकृत किए। वन मंत्री ने विश्राम गृह कोट में चौकीदार भवन बनाने के लिए 12 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। पठानिया ने कड़ोह-तलमेहड़ा सड़क व सोलह सिंगी धार को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, पूर्व सांसद स्व. रणजीत सिंह की धर्मपत्नी लाजवंती ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, हिमफैड के डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, राजेंद्र मलांगड़, प्रधान विजय शर्मा, कैप्टन प्रीतम डढवाल, मुनीष ठाकुर, मदन राणा, सतीश धीमान, जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, महिला आयोग सदस्य इंदु बाला दड़ोच, एमआर दड़ोच, दीपांकर कंवर, प्रधान सिंहाणा सुनील कुमार, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम विशाल शर्मा, सीसीएफ अनिल जोशी, डीएफओ मृत्युंजय माधव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-0-
#HImachalPradesh #Una

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

9वें रोजगार मेले में होशियारपुर में 285 को दिए गए नियुक्ति पत्र : नई पीढ़ी अमृत काल को आकार देगी – हरदीप पुरी

होशियारपुर,26 सितम्बर ( ) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डीएवी कॉलेज परिसर में आयोजित रोजगार मेले के 9वें संस्करण के अंतर्गत करवाए गए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नैनवां के हरदीप सिंह अटवाल ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री में ब्रिटिश कोलंबिया इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, कनाडा में पहला स्थान किया प्राप्त

गढ़शंकर :  गांव नैनवां के हरदीप सिंह अटवाल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री में  250 में से 229 ( 91%) अंक हासिल ब्रिटिश कोलंबिया इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, कनाडा में पहला स्थान प्राप्त किया।  हरदीप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समूर व चपलाह में निर्मित चैक डेम में होगा मछली पालनः

मछली पालन को लेकर केटीडीएस तथा जल शक्ति विभाग के बीच हुआ समझौता ऊना : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समूर तथा चपलाह में निर्मित चेक डेमों में मत्स्य पालन आरंभ किया जाएगा, जिससे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ईएलसी के कार्यक्रमों में पहुंचे एसडीएम संजय कुमार, विद्यार्थियों को किया जागरुक

भोरंज 17 फरवरी। विधानसभा क्षेत्र-36 भोरंज के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शनिवार को चुनावी साक्षरता क्लबों के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी...
Translate »
error: Content is protected !!