गढ़शंकर, 17 नवंबर: नगर परिषद गढ़शंकर के पार्षदों ने गढ़शंकर के विकास कार्यों को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को गढ़शंकर में विकास मंच की एक बैठक हुई जिसमें बीबी सुभाष मट्टू द्वारा प्रस्तुत पैनल के तहत सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
चुनाव के दौरान कामरेड कुलविंदर संघा को अध्यक्ष, बलविंदर कुमार को सचिव, निर्मल कुमार को कैशियर, दीपक कुमार पार्षद को उपाध्यक्ष, कृपाल पाला पार्षद को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा नितीश कुमार और मनीष कुमार को सहायक सचिव, राजिंदर कुमार को उपाध्यक्ष, पवन कुमार को मीडिया सचिव, हनी को सदस्य, हेमराज और कामरेड तरसेम लाल को सदस्य चुना गया। पार्षदों समेत सभी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि बाईपास का झूठा प्रचार बंद किया जाए क्योंकि पंजाब सरकार ने फिजिबिलिटी टेंडर निकाला था, जिसका ठेका बठिंडा की एक निजी फर्म को दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस फर्म का काम सिर्फ यह देखना था कि बाईपास कहां बनाया जाए। पंजाब सरकार यह स्पष्ट करे, नहीं तो उक्त पार्षदों समेत सभी सदस्य सरकार के खिलाफ तीखा संघर्ष करेंगे।
