कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पराली के उचित प्रबंधन के लिए खेत दिवस का आयोजन किया

by

गढ़शंकर के मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में किया गया आयोजन।
गढ़शंकर – कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर द्वारा गढ़शंकर ब्लाक गढ़शंकर के गांव मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में पराली को आग न लगाकर खेतों में ही उचित प्रबंधन के लिए खेत दिवस का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया गया। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल के डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉ मनिंदर सिंह बोंस ने कहा कि पराली को आग न लगाकर उसे उपलब्ध तकनीक म मशीनरी की सहायता से खेतों में ही प्रबंधन किया जाए ताकि वातावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने किसानों को इस कार्य के लिए उपलब्ध मशीनरी व तकनीक को इस्तेमाल की जानकारी दी और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा अडॉप्ट किये गए गांवो में पराली के प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी से संबंधित प्रदर्शनीया लगाकर किसानों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं की देखभाल व उनमे लगने वाली बीमारियों के रोकथाम की जानकारी दी जाती है। गढ़शंकर ब्लाक के कृषि विकास अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने विभाग द्वारा किसान भलाई योजनाओं की जानकारी दी व इस बात पर जोर दिया किसान मशीनरी को मिल बांटकर इस्तेमाल करें। इंज अजैब सिंह, सहायक प्रो ने पराली प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी की तकनीक, पराली को बॉयो गैस, पशु आहार, मशरूम उत्पादन व ऊर्जा में इस्तेमाल की जानकारी दी। डॉ कंवरपाल सिंह सहायक प्रो पशु विज्ञान ने दुग्ध उत्पादकों को पशुओं में आने वाली बीमारियों व उनके बचाव की जानकारी दी। इस आयोजन में किसान भलाई विभाग से कुलविंदर साहनी ब्लाक तकनोलॉजी मैनेजर व आत्मा से बहादुर सिंह खेतीबाड़ी सहायक इंस्पेक्टर भी उपस्थित थे। गांव मेहताबपुर से बहादुर सिंह, दीदार सिंह, सेक्टरी सतविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सोहन सिंह, शिंगारा सिंह व जोगा सिंह भी उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवल द्वारा माहिलपुर ब्लाक के अडॉप्ट गांव भारटा-गनेशपुर में लगाये खेत दिवस के अवसर पर भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जोर दिया गया। डॉ मनिंदर सिंह बोंस ने किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विज्ञान केंद्र के दिशा निर्देश को अपनाते हुए पराली को आग न लगाकर खेतों में प्रबंध किया है जो प्रशंशनीय है। इस दौरान डॉ बलविंदर सिंह प्रोजेक्ट अधिकारी सेंटर फॉर एक्सीलेंस नींबू जाती खनोडा ने बागवानी संबंधी चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस मोके पर डॉ हरप्रीत सिंह खेतीबाड़ी अफसर माहिलपुर, मैडम सुनीता प्रोग्राम सहयोगी कृषि विज्ञान केंद्र ने मिट्टी जांच के लिए नमूने लेने की जानकारी दी। इस दौरान किसान परमजीत सिंह, सेवा सिंह, सुखबीर सिंह, जगजीत सिंह, संजीव कुमार, सुखविंदर सिंह सहित भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभाग द्वारा किसानों को बीज किट भी दी गई।
फ़ोटो:
पराली प्रबंधन की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ मनिंदर सिंह बोंस व किसान।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

DD Punjabi Scaling New Heights

JALANDHAR/DALJEET AJNOHA/JUNE 28 :Doordarshan Punjabi is steadily emerging as one of the most impactful and widely viewed regional channels in the Doordarshan network. Under the dynamic leadership of Shri Kewal Krishan, Head of Programs...
article-image
पंजाब

ग़दरी वीरांगना बीबी गुलाब कौर जी की शहादत शताब्दी पर भव्य आयोजन, समाजसेविका सुरिंदर कुमारी कोछड़ को किया गया सम्मानित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : ग़दर आंदोलन की महान वीरांगना बीबी गुलाब कौर जी की शहादत के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहीद भगत सिंह शिक्षा सेवा सोसाइटी की ओर से एक भव्य शताब्दी...
article-image
दिल्ली , पंजाब

आतंकी अर्श डल्ला गिरोह का हथियार सप्लायर गिरफ्तार, चार ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद

नई दिल्ली : दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने सरकार द्वारा घोषित आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला गिरोह के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे तीन अतिरिक्त मैग्जीन के साथ चार सेमी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति के पद से अस्तीफा लेकर भाजपा ने फिर से साबित कर दिया कि भाजपा हमेशा जाट समुदाय के खिलाफ रही : चौधरी युद्धवीर सिंह, हरपाल सिंह हरपुरा

चंडीगढ़  l भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जाट समुदाय के खिलाफ रही है और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति के पद से अस्तीफा कल रात लेने से साफ हो गया है...
Translate »
error: Content is protected !!