कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पराली के उचित प्रबंधन के लिए खेत दिवस का आयोजन किया

by

गढ़शंकर के मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में किया गया आयोजन।
गढ़शंकर – कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर द्वारा गढ़शंकर ब्लाक गढ़शंकर के गांव मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में पराली को आग न लगाकर खेतों में ही उचित प्रबंधन के लिए खेत दिवस का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया गया। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल के डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉ मनिंदर सिंह बोंस ने कहा कि पराली को आग न लगाकर उसे उपलब्ध तकनीक म मशीनरी की सहायता से खेतों में ही प्रबंधन किया जाए ताकि वातावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने किसानों को इस कार्य के लिए उपलब्ध मशीनरी व तकनीक को इस्तेमाल की जानकारी दी और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा अडॉप्ट किये गए गांवो में पराली के प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी से संबंधित प्रदर्शनीया लगाकर किसानों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं की देखभाल व उनमे लगने वाली बीमारियों के रोकथाम की जानकारी दी जाती है। गढ़शंकर ब्लाक के कृषि विकास अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने विभाग द्वारा किसान भलाई योजनाओं की जानकारी दी व इस बात पर जोर दिया किसान मशीनरी को मिल बांटकर इस्तेमाल करें। इंज अजैब सिंह, सहायक प्रो ने पराली प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी की तकनीक, पराली को बॉयो गैस, पशु आहार, मशरूम उत्पादन व ऊर्जा में इस्तेमाल की जानकारी दी। डॉ कंवरपाल सिंह सहायक प्रो पशु विज्ञान ने दुग्ध उत्पादकों को पशुओं में आने वाली बीमारियों व उनके बचाव की जानकारी दी। इस आयोजन में किसान भलाई विभाग से कुलविंदर साहनी ब्लाक तकनोलॉजी मैनेजर व आत्मा से बहादुर सिंह खेतीबाड़ी सहायक इंस्पेक्टर भी उपस्थित थे। गांव मेहताबपुर से बहादुर सिंह, दीदार सिंह, सेक्टरी सतविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सोहन सिंह, शिंगारा सिंह व जोगा सिंह भी उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवल द्वारा माहिलपुर ब्लाक के अडॉप्ट गांव भारटा-गनेशपुर में लगाये खेत दिवस के अवसर पर भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जोर दिया गया। डॉ मनिंदर सिंह बोंस ने किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विज्ञान केंद्र के दिशा निर्देश को अपनाते हुए पराली को आग न लगाकर खेतों में प्रबंध किया है जो प्रशंशनीय है। इस दौरान डॉ बलविंदर सिंह प्रोजेक्ट अधिकारी सेंटर फॉर एक्सीलेंस नींबू जाती खनोडा ने बागवानी संबंधी चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस मोके पर डॉ हरप्रीत सिंह खेतीबाड़ी अफसर माहिलपुर, मैडम सुनीता प्रोग्राम सहयोगी कृषि विज्ञान केंद्र ने मिट्टी जांच के लिए नमूने लेने की जानकारी दी। इस दौरान किसान परमजीत सिंह, सेवा सिंह, सुखबीर सिंह, जगजीत सिंह, संजीव कुमार, सुखविंदर सिंह सहित भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभाग द्वारा किसानों को बीज किट भी दी गई।
फ़ोटो:
पराली प्रबंधन की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ मनिंदर सिंह बोंस व किसान।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

आईएएस दिव्या.पी व सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज ने परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को दिए टिप्स

– डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष सैमीनार आयोजित होशियारपुर, 11 अगस्त: डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से आई.ए.एस व पी.सी.एस(सिविल सेवा...
article-image
पंजाब , हरियाणा

तिवारी ने चंडीगढ़ में संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन पर अध्यादेश/कानून लाने का दिया आश्वासन

चंडीगढ़, 4 मई: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आश्वासन दिया है कि इंडिया की सरकार चंडीगढ़ में संपत्तियों के सांझा रजिस्ट्रेशन के मुद्दे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

75 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 को केंद्र से मिली मंजूरी : मुकेश अग्निहोत्री

रोहित जसवाल।  ऊना, 30 मार्च. हरोली विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सतत प्रयासों से 75 करोड़ रुपये की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 को केंद्र...
article-image
पंजाब

इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप- नाबालिग लड़की से रेप : रेस्टोरेंट में खाने को बुलाया, कालेज के बाहर छोड़कर फरार

पटियाला :  नाबालिग लड़की सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने पहुंची, जिसने उसके साथ रेप कर दिया।  रेप की वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया तो लड़की ने बीती रात पुलिस को...
Translate »
error: Content is protected !!