कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पराली के उचित प्रबंधन के लिए खेत दिवस का आयोजन किया

by

गढ़शंकर के मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में किया गया आयोजन।
गढ़शंकर – कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर द्वारा गढ़शंकर ब्लाक गढ़शंकर के गांव मेहताबपुर व माहिलपुर के भारटा-गनेशपुर में पराली को आग न लगाकर खेतों में ही उचित प्रबंधन के लिए खेत दिवस का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया गया। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल के डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉ मनिंदर सिंह बोंस ने कहा कि पराली को आग न लगाकर उसे उपलब्ध तकनीक म मशीनरी की सहायता से खेतों में ही प्रबंधन किया जाए ताकि वातावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने किसानों को इस कार्य के लिए उपलब्ध मशीनरी व तकनीक को इस्तेमाल की जानकारी दी और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा अडॉप्ट किये गए गांवो में पराली के प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी से संबंधित प्रदर्शनीया लगाकर किसानों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं की देखभाल व उनमे लगने वाली बीमारियों के रोकथाम की जानकारी दी जाती है। गढ़शंकर ब्लाक के कृषि विकास अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने विभाग द्वारा किसान भलाई योजनाओं की जानकारी दी व इस बात पर जोर दिया किसान मशीनरी को मिल बांटकर इस्तेमाल करें। इंज अजैब सिंह, सहायक प्रो ने पराली प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी की तकनीक, पराली को बॉयो गैस, पशु आहार, मशरूम उत्पादन व ऊर्जा में इस्तेमाल की जानकारी दी। डॉ कंवरपाल सिंह सहायक प्रो पशु विज्ञान ने दुग्ध उत्पादकों को पशुओं में आने वाली बीमारियों व उनके बचाव की जानकारी दी। इस आयोजन में किसान भलाई विभाग से कुलविंदर साहनी ब्लाक तकनोलॉजी मैनेजर व आत्मा से बहादुर सिंह खेतीबाड़ी सहायक इंस्पेक्टर भी उपस्थित थे। गांव मेहताबपुर से बहादुर सिंह, दीदार सिंह, सेक्टरी सतविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सोहन सिंह, शिंगारा सिंह व जोगा सिंह भी उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवल द्वारा माहिलपुर ब्लाक के अडॉप्ट गांव भारटा-गनेशपुर में लगाये खेत दिवस के अवसर पर भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जोर दिया गया। डॉ मनिंदर सिंह बोंस ने किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विज्ञान केंद्र के दिशा निर्देश को अपनाते हुए पराली को आग न लगाकर खेतों में प्रबंध किया है जो प्रशंशनीय है। इस दौरान डॉ बलविंदर सिंह प्रोजेक्ट अधिकारी सेंटर फॉर एक्सीलेंस नींबू जाती खनोडा ने बागवानी संबंधी चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस मोके पर डॉ हरप्रीत सिंह खेतीबाड़ी अफसर माहिलपुर, मैडम सुनीता प्रोग्राम सहयोगी कृषि विज्ञान केंद्र ने मिट्टी जांच के लिए नमूने लेने की जानकारी दी। इस दौरान किसान परमजीत सिंह, सेवा सिंह, सुखबीर सिंह, जगजीत सिंह, संजीव कुमार, सुखविंदर सिंह सहित भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभाग द्वारा किसानों को बीज किट भी दी गई।
फ़ोटो:
पराली प्रबंधन की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ मनिंदर सिंह बोंस व किसान।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पीडब्ल्यूडी विभाग का अजब कारनामा : मूसलाधार बारिश मे बना दी सड़क

माहिलपुर के गांव नंगल ख़िलाड़िया व शेरपुर में बन रही सड़क का मामला माहिलपुर: यहां सड़क बनाते समय पीडब्ल्यूडी विभाग कई बातों का ध्यान रखा जाता है और अक्सर सड़क टूटने का मुख्य कारण...
article-image
पंजाब

श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा सिंह सभा में करवाया धार्मिक कार्यक्रम

नवांशहर। स्थानीय चंडीगढ़ रोड पर स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की 553वें प्रकाश पर्व पर धार्मिक आयोजन करवाए गए। सुबह से शाम तक संगत गुरुद्वारा साहिब...
article-image
पंजाब , समाचार

बादल परिवार का सुख विलास होटल पंजाब के लोगों के खून पसीने से बना : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

लुधियाना :       मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीरवार को लुधियाना लोकसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए प्रचार किया। मान ने जगराओं में एक बड़ा रोड...
article-image
पंजाब

गेहूं के सिकुड़े दाने को लेकर न घबराएं किसान, पंजाब सरकार किसानों के साथ: ब्रम शंकर जिंपा

जिले की 64 मंडियों में की जा रही गेहूं की खरीद, किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत जिले की मंडियों में अब तक खरीदी गई 11585 मीट्रिक टन गेहूं व 4.09 करोड़...
Translate »
error: Content is protected !!