गढ़शंकर : गांव बस्सी, खुरालगढ़ साहिब, कालेवाल बीत, सेखोवाल, सीहवां व सेखोवाल में मीटिंगों में काग्रेस के पूर्व विधेयक लव कुमार गोल्डी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली काग्रेस सरकार की साढ़े चार वर्ष दुारा किए कार्यो को बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब का सर्वपक्षी विकास जारी है और सभी वर्गों की भलाई के योजनाएं लगातार लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार दुारा लगातार किसानों के कर्ज माफी की कड़ी में अव बेजमीने किसानों व मजदूरों को 580 करोड़ का कर्ज माफ कर अपना एक और वायदा पूरा किया। इस दौरान काग्रेस के जिला महासचिव संदीप राणा ने कहा कि पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी दुारा गावों के विकास के लिए करोड़ो रूपए ग्रांट लाकर हलके का सर्वपक्षी विकास करवाया जा रहा है। इस समय सरपंच मंगत दियाल, नंबरदार बलराज सिंह, पिंक राज पूरी, बबली पूरी, मास्टर रतन, जसवीर राणा, नंद लाल, सिद्धू राम, राणा बृज सिंह, रमन सिंह व अजमेर फौजी आदि मौजूद थे।
कैप्टन सरकार ने बेजमीने किसानों व मजदूरों को 580 करोड़ का कर्ज माफ कर एक और वायदा निभाया : गोल्डीे
Aug 20, 2021