रोहित जसवाल। ज्वलामुखी : पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। CIA प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने बदौली क्षेत्र में देहरा-ज्वालामुखी मुख्य सड़क पर स्थित संधू कैफे में छापा मारकर 375 ग्राम चरस बरामद की।
कैफे संचालक गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस को कैफे के गल्ले से यह नशीला पदार्थ बरामद हुआ. मौके पर ही पुलिस ने कैफे संचालक साहिल संधू निवासी कस्बा कोटला, तहसील जसवां कोटला, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है ।
नशा माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. आगामी जांच थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार द्वारा की जा रही है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा तथा इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
आरोपी से हो सकती है और पूछताछ
पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी है। संभावना है कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र में नशे का कोई अवैध धंधा चलता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।