कैबिनेट ने 3 फैसलों को दी मंजूरी : न्यूट्रिशन सिक्योरिटी पर 17082 करोड़ रुपये खर्च होंगे

by

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई है जिसमें 3 बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों पर जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक कैबिनेट ने न्यूट्रीशन सिक्योरिटी के फैसले को मंजूरी दी जिसके तहत देश के सबसे निचले स्तर पर रहने वाले लोगों को पोषक भोजन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने देश की नौवहन इतिहास को सामने रखने के लिए एक योजना विकास भी विरासत भी को भी मंजूरी दी है. इसके तहत लोथल गुजरात में एक नेशनल मैरीटाइम हैरीटेज कॉम्प्लैक्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने सीमाओं से लगे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की एक विस्तृत योजना को भी मंजूरी दी है. इसके तहत राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर एरिया में 2 हजार किलोमीटर से ज्यादा का नया रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा. इस रोड नेटवर्क को देश के दूसरे अहम रोड नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा.

न्यूट्रिशन सिक्योरिटी :  कैबिनेट का पहला फैसला न्यूट्रिशन सिक्योरिटी को लेकर था. योजना के तहत सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्न वितरण की सभी योजनाओं  में फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा. इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने का अनुमान है और इसकी पूरी फंडिंग केंद्र सरकार करेगी. जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 के बीच इस योजना पर कुल मिलाकर 17082 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

विकास भी विरासत भी : कैबिनेट ने देश की नौवहन यानि समुद्र से परिवहन की विरासत को सामने लाने के लिए एक योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत नेशनल मैरीटाइम हैरिटेज कॉम्प्लैक्स का निर्माण लोथल में किया जाएगा. जहां देश के नौवहन इतिहास को सामने रखा जाएगा यहां एक लाइटहाउस म्यूजियम से लेकर लोथल टाउन तक विकसित किया जाएगा. ये अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्प्लैक्स होगा.

सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर :  कैबिनेट ने सीमाओं के करीब इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए एक योजना को मंजूरी दी है जिसके तहत राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2280 किलोमीटर लंबा रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा. इस पर 4406 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कानून रद्द करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने तक चलेगा किसान आंदोलन…. कामरेड दर्शन सिंह मट्टू।

गढ़शंकर – यूनाइटेड किसान मोर्चो द्वारा आज जियो कार्यालय के सामने धरनों के 152वे दिन हरबंस सिंह बछोही व कमरेड दर्शन सिंह मट्टू ने उपस्थित किसानों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि जब तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फल पौधशाला पंजीकरण और विनियमन की जानकारी देने को लगा प्रशिक्षण शिविर : नर्सरी उत्पादक गुणवत्तायुक्त फलदार पौधों का करें उत्पादन: केके भारद्वाज

रोहित भदसाली। ऊना, 20 सितंबर। बागवानी विभाग ऊना ने नर्सरी उत्पादकों को पौधशाला पंजीकरण और विनियमन को लेकर गहन जानकारी देने के लिए शुक्रवार को पशुपालन विभाग के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय...
article-image
पंजाब

17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां ली जाएंगी : मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगा – कोमल मित्तल

होशियारपुर : 29 जून- जिला चुनाव अफसर -कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि माननीय भारत चुनाव आयोग द्वारा पात्रता दिनांक 01-01-2024 के आधार पर मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य दिनांक 17...
article-image
पंजाब , समाचार

चांदपुर रूड़की में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया : डल्लेवाल से चांदपुर रूड़की रोड 18 फीट करने और कंडी नहर जल्द चलाने की कही बात

नवांशहर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवांशहर के गांव चांदपुर रूड़की में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की प्रतिमा का अनावरण किया। ब्रिगेडियर कुलदीप चांदपुरी के पारिवारिक सदस्य बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत...
Translate »
error: Content is protected !!