कोई भी व्यक्ति घर बैठे जुड़ सकता है और सरकार के साथ बिजनेस करें : सत्ती

by

सत्ती ने महिला स्वयं सहायता समूहों को जेम पोर्टल से जुड़ने के लिए किया प्रेरित
ऊना 3 मार्च: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज विश्राम गृह ऊना में जिला के स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें जेम पोर्टल के साथ जोड़ने बारे विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने स्वयं सहायता समूहों को बताया कि जेम पोर्टल एक ऑनलाइन बाजार है, जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे जुड़ सकता है और सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है। उन्होंने जिला के सभी स्वयं सहायता समूहों को अपने तैयार उत्पाद को ऑनलाइन माध्यम से बेचने के लिए जेम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने को कहा ताकि वह अपने उत्पाद आसानी से बेच सकें। सत्ती ने कहा कि आवश्यकता होने पर जेम पोर्टल पर लोन लेने का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के तैयार उत्पाद इको फ्रेंडली होते हैं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रुप से सबल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की सुविधा के लिए ऊना शहर में निर्मित की जा रही वैंडिंग मार्किंट में आवश्यकता पड़ने पर दो दुकानें उपलब्ध करवाई जा सकती हैं, ताकि समूहों के तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए एक उचित स्थान मिल सके। इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों ने पेश आ रही समस्याओं के बारे में सतपाल सत्ती को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने इन समस्याओं के निवारण के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
जेम पोर्टल पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
इस मौके पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानिया ने जेम पोर्टल की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जेम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले जेम की वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है। यूजर आईडी बनाने के लिए अपना आधार या पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा। यूजर आईडी बनाने के बाद जेम पर लॉगिन करके अपने प्रोफाइल पर ऑफिस का पता, बैंक अकाउंट, अनुभव आदि डिटेल दर्ज करें।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा संतोष सैणी, एनआरएलएम की डीपीएम ज्योति शर्मा, शालू सहित स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

 21 से 31 मार्च तक लगने वाली मैड़ी मेले की सफलता के लिए डिप्टी कमिश्नर ऊना ने की बैठक, पंजाब के अधिकारियों के साथ चर्चा

मैड़ी होली मेले में 28 मार्च को चढ़ेगा झंडा, ओवर लोडिंग रोकने के लिए पंजाब से सहयोग की मांग ऊना/होशियारपुर, 23 फरवरी हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 21 से 31 मार्च तक लगने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कालेवाल बीत के जंगल में पहाडिय़ों को माईनिंग माफिया अवैध तरीके से काट कर करोड़ों का पत्थर, रेत और मिट्टी ले जा चुका उठाकर : गांव वासियों ने लगाया आरोप

गढ़शंकर । गढ़शंकर के बीत ईलाके के गांव कालेवाल बीत में अवैध माईनिंग करते हुए माईनिग माफिया ने 150  से 200  फुट तक पहाड़ी को काट कर पत्थर और अन्य मटीरियल उठाने का आरोप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के ऐतिहासिक चौगान को बंद करने के आदेश जारी , 1 दिसंबर से आवाजाही होगी प्रतिबंध

सर्दियों के दौरान रखरखाव कार्यों के लिए बंद की जाती हैं गतिविधियां चंबा,16 नवंबर चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक को लोगों की आवाजाही और विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए 1 दिसंबर 2023...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश – मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा। शेड्यूल तैयार कर प्रदेश सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा गया है। सचिव डॉ....
Translate »
error: Content is protected !!