नंगल–

इस मौके साहनी ने अपने संबोधन में कहा के मेरे वार्ड वासियों ने मुझे 2015 पार्षद चुन कर वार्ड की सेवा करने का मौके दिया। 2017 से पहले दस वर्ष हम कौंसिल की सत्ता से बाहर रहे। वार्ड के जरूरी काम थे,जिनकी तरफ विरोधियों ने देखा तक नही। वार्ड वासी लंबा समय संताप भौगते रहें। जब वार्ड की समस्याएं बिकराल रूप धारण कर गई ,तो वार्ड वासियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुझ पर विश्वास जिताया। जब 2017 मेंं हमारी पंजाब में सरकार बनने के बाद कौंसिल भी हमारी बनी।इस दौरान स्पीकर राणा के.पी सिंह के मिले सहियोग से वार्ड की लंबे समय की उन सभी समस्यों का समाधान करवाया। जिनसे वार्ड वासी काफी परेशान थे। जिसमें मैंने वार्ड में बिजली का लोड बढाया,गली में लगे बिजली ट्रांस्फर को खुली जगह शिफ्त कराया,पीने वाले पानी की समस्या दूर कराई और दर्जनों समस्याएं जिनके कारण वार्ड वासी बहुत परेशान थे,उनका समाधान कराया। अब फिर कौंसिल चुनाव आने वालें है। अगर वार्ड वासी मुझे सेवा का मौका देते हैं। तो वार्ड की बहुत कम बची समस्याओं का समाधान तो किया जाएगा। साथ में मैं स्पीकर राणा के.पी के सहियोग से वार्ड के युवाओं को रोजगार के दिलाने के लिए प्रयास करूंगा। विरोधियों के पास मेरे खिलाफ कोई मुद्दा नही है। इस लिए वह छोटे छोटे होल पर गायब हुए एक दो ढंकनों को चुनावी मुद्दा बना रहें है। जो वार्ड की समस्याएं मैंने दूर की हैं। वार्ड वासी विरोधियों से पूछ रहें है के उन्होंने अपने दस वर्षो में उन समस्याओं को दूर क्यों नही किया।
इस दौरान ट्रक यूनीयन के अध्यक्ष सरपंच प्यारा जसवाल,एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा ,मेन मार्केट व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश नैयर , डा.सोम दत्त पाठक,सिनियर कांग्रेसी नेता अशोक सैणी,महासचिव उमा कांत,सुरिंदर पम्मा,टोनी सहगल,हरपाल भषीण आदि उपस्थित थे।