कोविड टीकाकरण: विधायक डा. राज कुमार की ओर से गांव नवां जट्टपुर की पंचायत सम्मानित

by

होशियारपुर I मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाली पंचायतों को 10 लाख रुपए विशेष ग्रांट के तौर पर देने के घोषणा पर आज हलका चब्बेवाल में धन्यवाद कैप्टन अभियान की शुरुआत करते हुए विधायक डा. राज कुमार ने गांव नवां जट्टपुर में सभी योज्य लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन लग जाने के बाद गांव पहुंच कर पंचायतों व स्वास्थ्य विभाग की टीम का सम्मान किया।
गांव की सरपंच रितु, सी.एच.सी हारटा बडला के एस.एम.ओ डा. राज कुमार बद्धण  व अन्यों को सिरोपा देकर सम्मानित करते हुए विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि नवां जट्टपुर को मिलाकर हलके के तीन गांवों पुंगा व पुंज में भी 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है, जिसका श्रेय पंचायतों व स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जाता है। उन्होंने पंचायतों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय की नजाकत को समझते हुए गांवों में फैल रहे वायरस के मद्देनजर सभी पंचायतों को अपने-अपने गांवों में जल्द से जल्द सभी योज्य लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाली पंचायतों के लिए घोषित विशेष ग्रांट पंजाब सरकार का बहुत ही उत्साहजनक प्रयास है, जिससे गांवों के निवासियों की तंदुरुस्ती के साथ-साथ गांवों के विकास में और तेजी आएगी।
पंजाब सरकार की ओर से गांवों में शुरु किए गए मिशन फतेह-2 अभियान के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों संबंधी डा. राज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गांव-गांव स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजकर टीकाकरण करवाया जा रहा है, जिसके लिए लोगों को स्वयं आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक डाक्टर होने के नाते वे खुद बीमारी की गंभीरता को समझते हुए गांव-गांव जाकर टीकाकरण के साथ-साथ सैनेटाइजर, मास्क, फतेह किटें व जरुरी दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने पंचायतों को आह्वान किया कि कोरोना से बचाव व मिशन फतेह को कामयाब करने के लिए कोविड स्वास्थ्य निर्देशों का हर हाल में पालन जरुरी है।
गांव की सरपंच रितु ने पंजाब सरकार, विधायक डा. राज कुमार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य वि भाग की टीमों व विशेषकर गांव वासियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए धन्यवाद करते हुए बाकी गांवों के निवासियों को अपील की कि वे भी अपने-अपने गांवों में जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।
इस मौके पर बी.डी.पी.ओ अभय कुमार. डा. राजा राम, सरपंच जट्टपुर प्रेम चंद, महिंदर सिंह, जी.ओ.जी मुहिंदर सिंह, पंच जसवीर सिंह, पंच जै दीप सिंह, पंच अनुराधा, पंच नरिंदर कुमार, पंच सीमा, कमल खोसला, रजनीश गुलियानी, संदीप गौतम आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा द्वारा किसान संघर्ष कमेटी को आर्थिक सहायता भेंट की

गढ़शंकर। आज दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा भमियां द्वारा जियो दफ्तर के आगे चल रहे किसानी धरने में विशेष तौर पर पहुंचकर किसान संघर्ष कमेटी को 51सौ रुपए की नगद राशि व...
article-image
पंजाब

65000 रुपए रिश्वत लेते पूर्व पटवारी व उसके सहयोगी को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो  ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान राजस्व हलका गिल में तैनात पूर्व पटवारी गुरनाम सिंह, उसके सहयोगी बूटा सिंह व लुधियाना जिले के गांव...
article-image
पंजाब

शिव मंदिर बंसी नगर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज निकाली जाएगी शोभायात्रा

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरियां 26 फरवरी को होगी संपन्न होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव मंदिर बंसी नगर एवं बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से...
article-image
पंजाब

गांव पठलावा में संत बाबा कन्हैया सिंह जी यादगारी पार्क का उद्घाटन

एक नूर स्वयंसेवी संस्था का रहा अहम योगदान गढ़शंकर – एक नूर स्वयंसेवी संस्था पठलावा के विशेष प्रयासों से गांव की पंचायत और एनआरआईज के सहयोग से 108 ब्रह्मज्ञानी संत बाबा कन्हैया सिंह जी...
Translate »
error: Content is protected !!