क्लीन इंडिया अभियान में जन सहभागिता जरूरी: सत्ती

by

क्लीन इंडिया मासिक अभियान पर दिलाई स्वच्छता की शपथ
ऊना, 1 अक्तूबर: ऊना, 30 सितंबर – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज इंदिरा स्टेडियम में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने क्लीन इंडिया अभियान का शुभारंभ किया। इस स्वच्छता अभियान में नेहरू युवा मंडल टक्का, संझोट, अरनियाला कोटला, नंगड़ां, एनएसएस व एनसीसी के कैडेटस ने भाग लिया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
सतपाल सिंह सत्ती ने क्लीन इंडिया अभियान के तहत कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी को यह प्रण करना चाहिए कि देश को स्वच्छ बनाने के लिए एक सकारात्मक मानसिकता विकसित कर अपने गांव और गलियों को स्वच्छ बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और इस विषय में अन्य व्यक्तियों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छता कि ओर बढ़ाया गया हमारा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में काफी मददगार सिद्ध होगा। क्लीन इंडिया अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना मंे अपनी सहभागिता दर्ज करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह समझना होगा कि मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि क्लीन इंडिया अभियान के तहत उपमंडल ऊना में नगर परिषद ऊना के 11 वार्डों में 275 किलो कूड़ा, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के 9 वार्डों में 225 किलो, नगर परिषद संतोषगढ़ के 9 वार्डों में 25 किलो व 63 पंचायतों में 1575 कूड़ा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अंब उपमंडल के तहत 22 कार्यालयों से 100 किलो, नगर पंचायत अंब के 9 वार्डों से 225 तथा 53 पंचायतों से 1325 किलोग्राम कचरे को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। उपमंडल गगरेट में नगर परिषद गगरेट व नगर परिषद दौलतपुर चैक के 7-7 वार्डाें में 175-175 किलोग्राम, 40 पंचायतों में 1000 किलोग्राम व सभी कार्यालयों से 250 किलोग्राम कूड़ा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा उपमंडल बंगाणा के तहत 35 विभागों से 525 किलोग्राम, 46 पंचायतों से 1150 किलोग्राम तथा उपमंडल हरोली के अंतर्गत नगर परिषद टाहलीवाल के 7 वार्डों में 175, 43 पंचायतों में 1075 व 25 विभागों से 625 किलोग्राम कूड़ा क्लीन इंडिया अभियान के तहत एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा, जिला युवा एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, उपनिदेशक एनवाईके डाॅ लाल सिंह, ईओ एमसी ऊना संजीव कुमार, सफाई निरीक्षक आशुतोष शर्मा, डिप्टी कमाडेंट धीरज शर्मा, एमसी सदस्य विनोद पुरी व इंदु, कैप्टन चरणदास शौर्य चक्कर, डाॅ सुभाष शर्मा, बलविंदर शर्मा, संयोजन चिंतपूणी विकास समिति अश्वनी धीमान सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

एबीवीपी के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

शिमला (हरप्रीत कौर):  एबीवीपी के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के शोध आयाम के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके सरकारी निवास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषि मशीनरी डीलरों का किया औचक निरीक्षण

ऊना, 24 मार्च: विकास खंड ऊना में आज कृषि मशीनरी से संबंधित उपकरण बेचने वाले डीलरों, सन शाईन आॅटोमोबाईल, ज्योति आॅटोमोबाईल, सीएम टेªडरस सहित अन्य एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया। यह जानकारी कृषि विशेषज्ञ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊर्जा मंत्री ने बसाल में किया बिजली विभाग के सबडिवीज़न का शुभारंभ, 15 हज़ार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

कुटलैहड़ को जल्द मिलेगा विद्युत विभाग का डिवीज़न: सुखराम चौधरी ऊना, 28 सितंबर: बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में बसाल में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरियाणा में जली मिली MBBS डॉक्टर -राजस्थान से एग्जाम देने गई थी दिल्ली : अस्पताल में भर्ती कराने आए युवक के रूम से मिला पेट्रोल

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिला क्षेत्र के गांव अनंतपुरा निवासी युवा डॉ. भावना यादव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. भावना हरियाणा के हिसार में जलने से बुरी तरह झुलस गई थीं। इलाज...
Translate »
error: Content is protected !!