गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में चल रहे एनएसएस युनिट व रैड रिवन कलब दुारा डायरेकटर युवा सेवाएं पंजाब के निर्देश तहत कोविड 19 संबंधी जागरूकता कैंप लगाया। कैंप दौरान विधार्थियों ने अध्यापकों के सहयोग के साथ घर घर जाकर कोविड-19 के टीकाकरण संबंधी लोगो को जागरूक किया और मासकव सैनीटाईजर वितरित किए। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के विधार्थियों व अध्यापकों दुारा कैंप जरीए लोगो को जागरूक करने के कार्य के लिए सराहना की। कैंप की सफलता व विधार्थियों को प्रेरित करने के लिए कोआर्डीनेटर डा. अरविंदर कौर, डा. अरविंदर सिंह तथा प्रो. नरेश कुमारी ने बढ़ीया तरीके से जिम्मेवारी निभाई।
खालसा कालेज के एनएसएस युनिट व रैड रिवन कलब के सदस्यों ने लोगो को मासक वितरित किए
Apr 16, 2021