गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में कालेज के अैजूकेशन विभाग दुारा विश्व बौद्धिक जायदाद दिवस मनाते हुए विधार्थियों के वैसट आऊट आफ बैसट विषय पर अधारित मुकावले करवाए गए। जिसमें विधार्थियों ने घर से हिस्सा लेते हुए घरों में व्यर्थ बस्तूओं का उपयोग कर रचनात्मक बस्तूएं तैयार की। उकत मुकावलों में रमनदीप कौर व सुनीता की टीम ने पहला स्थान, विशाली व अनीकेत ने दूसरा, मनीषा व बवीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्यक्तिगत मुकावलों में विशाल चौधरी ने पहला, प्रिया नू दूसरा व जसप्रीत कौर प सिमरन कौर ने सयुंक्त तौर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने अग्रणी रहे छात्रो को वधाई देते हुए कहा भविष्य में भी अन्य मुकावलों में अग्रणी रहने की शुभकामनाएं दी। मुकावले को सफल बनाने के लिए अैजूकेशन विभाग की प्रमुख प्रो. संघा गुरबख्श कौर व अन्य स्टाफ ने अहम योगदान डाला।
फोटो: वैसट आऊट आफ बैसट के मुकावलों में अग्रणी रहे छात्र
खालसा कालेज में वैसट आऊट आफ बैसट के मुकावलों में रमनदीप कौर व सुनीता की टीम ने पहला स्थान किया प्राप्त
Apr 29, 2021