गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में आईटी सैल दुारा प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह के नेतृत्व साईबर क्राईम तथा साईबर कानून विषय पर बैवीनार करवाया गया। बैवीनार में मुख्य प्रवक्ता बाबा बंदा सिंह बहादर इंजीनियरिंग कालेज फतहगढ़ की सहायक प्रो. गुरलीन सिद्धू ने विचार पेश करते हुए स्टाफ व विधार्थियों को साईबर क्राईम के प्रचलित तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की और समय समय पर साईबर क्राईम के बारे में जानकारी इकत्र करते रहने की सलाह दी। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने भी साईबर क्राईम व कानून पर विचार प्रकट किए। आईटी सैल के कोआर्डीनेटर डा. मनवीर कौर ने सभी का अभार प्रकट करते हुए कहा कि साईबर क्राईम अन्य क्राईम की किसमों से भी खतरनाक है। इसलिए सभी को इससे सुचेत रहना चाहिए।
खालसा कालेज में साईबर क्राईम तथा साईबर कानून विषय पर बैवीनार करवाया
Oct 25, 2021