भुलेवाल राठां की छात्रों से सिक्खी के साथ जुड़ने का आग्रह
गढ़शंकर । स्थानीय बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक केमेटी दुआरा अमृतधारी विद्यार्थियों के लिए भेजी 1 लाख 24 की छात्रवृत्ति के चेक पूर्व विधायक व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य ठेकेदार सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां ने वितरित की। छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों को सिखी चरित्र को बनाए रखने के लिए बधाई देते हुए ठेकेदार सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म को बढ़ावा देने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। उन्होंने छात्रों से सिख धर्म में शामिल होने और शिरोमणि कमेटी की वजीफा राशि का लाभ लेने की अपील की। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर ने कहा कि एक शिरोमणि कमेटी ने कॉलेज के 15 अमृतधारी विद्यार्थियों को एक लाख 24 हजार की राशि जारी की है। उन्हींनो कहा कि अंडरग्रेजुएट विधार्थीयों को 8 हजार और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को 10 हजार की राशि प्रति विद्यार्थी दी गई है। उन्हींनो ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न वजीफा सकीमों का लाभ दिया जा रहा है। इस समय प्रो कंवर कुलवंत सिंह, धार्मिक बिषय के अध्यापक अमृतपाल सिंह , सुपरिटेंडेंट परमिंदर सिंह व अकॉउंटेन्ट गुरिंदरजीत सिंह व बीबी जसवीर कौर मौजूद थी।
131 अमृतधारी विद्यार्थियों को वजीफा राशि के चेक वितरित करते हुए पूर्व विधायक व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य ठेकेदार सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां वितरित करते हुए।
खालसा कॉलेज में अमृतधारी के छात्र-छात्राओं को 1.24 लाख वजीफा की राशि के चेक वितरित
Apr 11, 2023