गढ़शंकर। बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज, गढ़शंकर में करवाए जा रहे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एम.एस.सी. गणित के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अमनदीप हीरा ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि एम.एस.सी. गणित विषय के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में मधु बाला ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, जतिन कुमार कैंथ ने 71.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा अमनदीप सिंह ने 69.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह एमएमसी गणित के तीसरे सेमेस्टर के नतीजों में सिमरनजीत कौर ने 85.20 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि रमन और अर्श सिंह मान ने 77.6 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।प्रिंसिपल डॉ. अमनदीप हीरा ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा गणित विभाग के स्टाफ को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।