59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा दिन।
माहिलपुर – प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 59 वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जसपाल सिंह, एचएस भट्ट, परमजीत सिंह बैंस, हरजिंदर सिंह झूटी, जोगिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, परमजीत सिंह झूटी व बलवीर सिंह झूटी और क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा ने खिलाड़ियों से समाज को नशे से दूर रहने व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। चौथे दिन पहला खेल सीएफए क्लब व एसबीबीएस एफए खियाला के दरम्यान खेला गया इस खेल में कोई भी टीम गोल न कर पाने पर दोनों टीमों के वीच पेनेल्टी किक्स लगवाई गई लेकिन वह इससे भी कोई टीम जीत हासिल न कर सकी तो दोनों टीमों के वीच मैच ड्रा माना गया। दूसरा मैच इंडियन नेवी केरला व खालसा वैररियर्स कुराली के दरम्यान खेला गया। पहला व दूसरा गोल खालसा वैररियर्स के खिलाड़ी सौरभ द्वारा 30वे व 73 वे मिनट पर किया गया। इस दौरान 78 वे मिनट पर इंडियन नेवी के खिलाड़ी हरकृष्ण ने गोल कर अपने साथी खिलाड़ियों को मैच बराबर करने का हौंसला दिया लेकिन अंत में खालसा वैररियर्स 2-1 से मैच जीत गया। तीसरा मैच क्लब वर्ग की टीमें जिंक एफए उदयपुर व सीआरपीएफ जालंधर के दरम्यान खेला गया। इसमें पहला गोल जिंक के खिलाड़ी जंगमिंटथांग ने 7वे मिनट पर कर दिया और दूसरा गोल सीआरपीएफ के खिलाड़ी ने 31वे मिनट पर कर मैच को संघर्षमय बना दिया। जिंक के खिलाड़ी महम्मद अदनाम ने 40वे मिनट पर तीसरा गोल कर दिया और इसके साथ ही सीआरपीएफ के खिलाड़ी जेतली सिंह ने 85 वे मिनट पर गोल कर मैच को ड्रा कर दिया। चौथा मैच क्लब वर्ग की टीमें मिनर्वा एफसी चंडीगढ़ व नामधारी एसए भुंओनी साहेब के खिलाड़ियों के दरम्यान खेला गया। इस मैच में मिनर्वा फुटबाल क्लब चंडीगढ़ ने नामधारी एसए को 4-0 से पराजित किया। एक अन्य मैच किक फुटबाल अकेडमी कैंडोवाल व एफए बद्दो के दरम्यान खेला गया जिसमें एफए बद्दो ने किक अकेडमी को 4-1 से जीत हासिल कर ली। इस दौरान प्रिं डॉ जसपाल सिंह, डॉ परमप्रीत कैंडवाल, प्रिं जगमोहन सिंह, प्रिं परमिंदर सिंह, प्रिं रिकी मिन्हास, दलजीत सिंह बैंस, सेवक सिंह, शिविंदरजीत सिंह बैंस, सतपाल सिंह, विंग कमांडर हरदेव सिंह ढिल्लों, अर्जुनवार्ड गुरदेव सिंह गिल, हरिनंदन सिंह खाबड़ा, यशपाल, राधेश्याम, विजय बंबेली, मास्टर बनींदर सिंह, बलजिंदर मान, मास्टर अच्छर कुमार जोशी, कोच बंधना सिंह, राज कुमार भोला, प्रो जंग बहादुर शेखों, डॉ राजकुमार सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फ़ोटो :
59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में गोल करने व बचाने के संघर्षरत खिलाड़ी।
खालसा वैररियर्स ने इंडियन नेवी को 2-1 से पराजित किया तो सीएफए व एसबीबीएस पेनल्टी किक्स में बराबर
Feb 25, 2022