अंबाला : हरियाणा के अंबाला जिले के गांव बलाना में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक सुखविंदर ने पहले अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चों को मारा। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुखविंदर सिंह एक वाहन कंपनी में नौकरी करता था। बेटी आशु का आज जन्मदिन था। भांजे ने विश करने के लिए सुबह फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया।
डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 5 की गला घोटकर हत्या की गई है। उसके बाद सुखविंदर ने सुसाइड किया है। शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें 10 लाख रुपए के चलते दबाव बनाने के आरोप हैं। फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड नोट डिस्क्लोज नहीं किया है।
सुखविंदर की एक बेटी जस्सी तीसरी कक्षा और दूसरी बेटी आशु एलकेजी की छात्रा थी। सुखविंदर के भांजे करनदीप ने बताया कि सुबह बर्थडे विश करने के लिए उसने सुखविंदर के फोन पर कॉल की, लेकिन कॉल उठाई नहीं गई। काफी देर प्रयास करने के बाद पड़ोसियों से संपर्क साधा तो वारदात का खुलासा हुआ। मरने वालों में 65 वर्षीय संगत राम, उनकी पत्नी महिंद्रो कौर, 34 वर्षीय सुखविंदर सिंह, उनकी पत्नी रीना, 5 वर्षीय आशु और 7 वर्षीय जस्सी शामिल हैं। डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है लेकिन अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम बारीकी से जांच कर रही है।