पाकिस्तान की पोल खुल गई है। आतंकवादियों को संरक्षण देने के आरोपों की पुष्टि हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक में जैश- ए- मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी मारा गया है।
इसकी पुष्टि जैश-ए लश्कर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी शोक संदेश से हुई है।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय एयरफोर्स ने बीती रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हवाई हमले में मोस्ट वांडेट जैश-ए- मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी अब्दुल मलिक मारा गया है। जैश ने शव की तस्वीर जारी कर शोक संदेश दिया है।
पाकिस्तान की खुल गई पोल
भारतीय एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियो से साबित हो गया है कि पाकिस्तान में बड़ी संख्या में आतंकवादी फल फूल रहे हैं। इससे पहले कई मौकों पर भारत आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी मानता रहा है, लेकिन हर मौके पर पाकिस्तान भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताता रहा है। अब जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी पुष्टि स्वयं कर दी है।
इन 9 ठिकानों पर भारत ने की बमबारी
एयर स्ट्राइक के समय आतंकी अब्दुल मलिक जैश-ए- मोहम्मद के ठिकाने पर था। जो कोटली शहर के मरकज अब्बास में स्थित है। न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके समेत कुल 7 शहरों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई। इनमें जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने शामिल हैं।
जैश-ए- मोहम्मद ने भारत किए हैं कई आतंकी हमले
जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान में स्थित एक आतंकवादी संगठन है, जिसका एक ध्येय भारत से कश्मीर को अलग करना है। इसके अलावा यह आंकवादी संगठन अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों के विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल रहा है। इसकी स्थापना मसूद अज़हर नामक पाकिस्तानी पंजाबी नेता ने मार्च 2000 में की थी। इसे भारत में हुए कई आतंकवादी हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है। जनवरी 2002 में इसे पाकिस्तान की सरकार ने भी प्रतिबंधित कर दिया था।