खेतीबाड़ी कॉलेज बल्लोवाल सौंखड़ी में अगस्त से लगेंगी कक्षाएं: सांसद तिवारी

by
कृषि खोज केंद्र में अधिकारियों से की बैठक
बलाचौर  :  पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय खोज केंद्र बल्लोवाल सौंखड़ी में स्थापित किए जा रहे खेतीबाड़ी कॉलेज में अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। यह प्रगटावा श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज विधायक बलाचौर दर्शन लाल मंगूपुर और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान की उपस्थिति में क्षेत्रीय खोज केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान किया। उन्होंने बताया कि कुल 34 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस कॉलेज के निर्माण हेतु 13.70 करोड़ रुपए की पहली किस्त पंजाब सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस कालेज के निर्माण से नवांशहर, रूपनगर, होशियारपुर जिलों से संबंधित विद्यार्थियों की जरूरतें पूरी होंगी, क्योंकि यह केंद्र लुधियाना, चंडीगढ़, जालंधर व होशियारपुर के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस खेतीवाड़ी कॉलेज में 4 साल और 6 साल की डिग्री (बीएससी और एमएससी) करवाई जाएगी।
हल्का विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने इस अवसर पर कहा कि यह कॉलेज कंडी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और इस क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान बनेगा। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के शुरू होने से इलाके के युवाओं को स्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। चौधरी मंगूपुर ने उनके क्षेत्र को दिए गए इस बेहतरीन तोहफे हेतु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद मनीष तिवारी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय खोज केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन जीत सिंह, एसडीएम बलाचौर दीपक रोहिल्ला, डीएसपी तरलोचन सिंह, प्रेम चंद भीमा, चेयरमैन हरजीत जाडली, संदीप भाटिया, युवा प्रधान हीरा खेपड़, रजिंदर सिंह छिंदी, मदन लाल हकला, विजय राना, नवीन चौधरी, देस राज व अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।

You may also like

पंजाब

कार सवार युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर फरार हुए

गढ़शंकर के पदराना गांव के पास पंप पर हुई घटना  गढ़शंकर  (हरप्रीत कौर ) :  गढ़शंकर होशियारपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से बुधवार की रात कार सवार युवक पेट्रोल डलवा कर बगैर पैसे...
पंजाब

जोनल यूथ यूनिवर्सिटी में  भंगडा और झूमर की विजेता टीम का स्वागत

होशियारपुर: दलजीत अजनोहा –  श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के छात्रों ने हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जोन ए के तहत विभिन्न कॉलेजों के छात्रों की साहित्यिक और कलात्मक गतिविधियों...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

महापंचायत बुलाई : बिजली बोर्ड एंप्लाइज और इंजीनियर के ज्वाइंट फ्रंट ने पद खत्म करने का विरोध,

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड एंप्लाइज और इंजीनियर के ज्वाइंट फ्रंट ने युक्तिकरण के नाम पर बिजली बोर्ड में पदों को समाप्त करने की प्रक्रिया का विरोध किया। फ्रंट की शिमला...
पंजाब

If the Vastu is right

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb.8 : Behind every incident that happens in our life, there is a direct or indirect relation of the Vastu of our building. If the Vastu of the building is good then every incident...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!