खेत में पानी दे रहे व्यक्ति के साथ हुई बेअदबी और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : जत्थेदार खेड़ा

by

गढ़शंकर, 13 नवंबर : गत दिवस माहिलपुर ब्लॉक के गांव मैली में खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर में दाखिल करवाया गया। इस झगड़े में आरोपियों ने हरपाल सिंह की दाढ़ी उखाड़ कर बेअदबी की, जिससे सिख समुदाय में गुस्सा पैदा हो गया है। सूचना मिलने पर सिख संगठनों के प्रमुख लोग सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की। इस मौके पर जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा की मौजूदगी में जानकारी देते हुए हरपाल सिंह और रेशम सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी मैली ने बताया कि 12 नवंबर को वे अपने खेतों में पानी लगा रहे थे तभी गांव के दो व्यक्ति आए और उनके साथ गाली-गलौच करने लगे और हाथ में पकडी लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। हरपाल सिंह ने बताया कि उक्त लोगों ने उसकी दाढ़ी पकड़ कर उखाड़ दी और श्री साहिब व सिख धर्म के खिलाफ गंदी-गंदी गालियां देते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों और गांववासियों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर में भर्ती कराया। इस मौके पर जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा प्रभारी शिरोमणि अकाली दल गढ़शंकर ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि केसों की बेअदबी के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने मामला दर्ज नहीं किया तो सिख संगत संघर्ष करने को मजबूर होगी और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। इस संबंध में जेजों चौकी प्रभारी मन्ना सिंह ने बताया कि पीड़ितों के बयान के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

article-image
पंजाब

एसएसपी माहिल ने पुलिस लाइन अस्पताल के एसएमओ डा. लखवीर सिंह के डीएचओ बनने पर बधाई, दी

होशियारपुर : जिला पुुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह की नियुक्ति पर बधाई देते हुए बतौर डी.एच.ओ भी शानदार सेवाएं यकीनी बनाने की कामना करते हुए कहा...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

40 दिन लगातार चलेगा भंडारा : हवन यज्ञ के बाद श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11वें विशाल भंडारे का शुभारंभ

गढ़शंकर ।श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 11वां...
पंजाब , समाचार

.32 बोर की 4 पिस्तौल, .32 बोर की 2 रिवॉल्वर और 1 डबल बैरल राइफल सहित 7 हथियार और 6 फर्जी हथियार लाइसेंस, फर्जी आधार कार्ड पुलिस ने किए बरामद – सेवा केंद्र से चल रहे फर्जी हथियार लाइसेंस रैकेट का किया भंडाफोड़ : गिरोह के दो सदस्यों और छह फर्जी हथियार लाइसेंस धारकों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने के अभियान के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के...
पंजाब

7 ग्रिफ्तार – 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद : पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने यूएसए स्थित दिलप्रीत सिंह से जुड़े एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके...
error: Content is protected !!