खेत में पानी पीने से लगभग डेढ़ दर्जन भैंसों की मौत : आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर

by

भवानीगढ़ । निकटवर्ती गांव संघरेड़ी मोड़ पर बुधवार को गुज्जर समुदाय के दो व्यक्तियों द्वारा अपनी भैंसों को चराते समय एक खेत में पानी पीने से लगभग डेढ़ दर्जन भैंसों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गुज्जर समुदाय से मूसा खान और गामा खान ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं और पंजाब के संगरूर जिले के धूरी के पास धूरा गांव में अपने डेरे में करीब 25-30 साल से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पशुपालन करते हैं और दूध बेचकर अपना गुजारा करते हैं।

उन्होंने कहा कि वे अपने मवेशियों को चराने के लिए अलग-अलग गांवों में ले जाते हैं और खुले स्थानों पर अपने मवेशियों को चराते हैं। जिसके चलते आज भी वे अपनी 32 भैंसों को लेकर गांव संघरेड़ी से गांव कपियाल आने वाली सड़क पर चराने आए तो उन्होंने अपनी भैंसों को पानी पिलाया तो देखते ही देखते वे एक-एक करके गिरने लगीं जमीन और भैंसें मर गईं। उन्होंने बताया कि इस घटना में मूसा खान की 12 भैंसें और गामा खान की 6 भैंसें मर गईं और दोनों व्यक्तियों की 7 से अधिक भैंसों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि एक भैंस की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी, घटना की जांच शुरू
घटना का पता चलने के बाद डीएसपी भवानीगढ़ गुरदीप सिंह देयोल अपनी पुलिस पार्टी, स्थानीय पुलिस प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह और पुलिस चेक पोस्ट घराचों के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार भवानीगढ़ सुरिंदरपाल पन्नू और गगनदीप सिंह वेटरनरी इंस्पेक्टर घराचों ने कहा कि मृत भैंसों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भैंसों की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने संदेह जताया कि पानी जहरीला हो सकता है, जिसकी भी जांच की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई में अभिभावक-शिक्षक मिलनी

गढ़शंकर, 22 अक्टूबर :  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्रधानाचार्या पूनम शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमाई में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई, खेलों में...
article-image
पंजाब

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में कल दिल्ली के लिए जत्थे होंगे रवाना

गढ़शंकर: किसानी मोर्चे को समर्पित संयुक्त किसान मोर्चा की एक विशेष बैठक गांव लल्लियां में हुई। बैठक में 21 जुलाई को जत्थों के रूप में दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए विचार विमर्श...
article-image
पंजाब , समाचार

25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी ..पहली कैबिनेट मीटिंग में

चंड़ीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार की पहली कैबिनेट की मीटिंग सम्पन हो गई है। जिसमें पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।  सरकार ने पहली...
article-image
पंजाब

डीएसपी गढ़शंकर ने ट्रक ड्राइवरों को नशों की बुराइयों प्रति किया जागरूक

गढ़शंकर, 5 सितम्बर : डीजीपी पंजाब गौरव यादव एवं सरताज सिंह चाहल एसएसपी होशियारपुर के निर्देशानुसार दलजीत सिंह खख डीएसपी गढ़शंकर द्वारा गढ़शंकर की ट्रक युनियन में बैठक कर ट्रक ड्राइवरों को नशों की...
Translate »
error: Content is protected !!