माहिलपुर – करतार सिंह बैंस मेमोरियल स्टेडियम खेड़ा में दोआबा सपोर्टिंग क्लब खेड़ा द्वारा कराए जा रहे 13वे दोआबा कप फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि निरमल सिंह भीलोवाल, संजीव पंचनंगल, हरविंदर सिंह बाठ, डॉ डॉ रणजीत सिंह खख व कर्मजीत सिंह लुद्दू द्वारा किया गया। खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए मुख्य अतिथियों ने खेल में सर्वोत्तम खेल दिखाने व खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पहला खेल दोआबा सपोर्टिंग क्लब खेड़ा व जेसीटी फुटबाल अकेडमी फगवाड़ा की टीमों के दरम्यान खेला गया जिसमें दोआबा सपोर्टिंग क्लब ने 2-1 से जीत हासिल की ओर दूसरा खेल में फुटबाल अकेडमी पालदी ने दलवीर फुटबाल अकेडमी पटियाला को पेनल्टी किक्स में 4-2 से व एसबीबीएस जबड़ ने जगत सिंह फुटबाल क्लब पलाही को 2-0 से हराकर जीत हासिल की। इस अवसर पर सरपंच बलविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह राय, विनोद सिंह संघा, संदीप शर्मा, प्रिं सुखइंदर सिंह मिन्हास, हरप्रीत सिंह बैंस, प्रिं अजीत सिंह, गुरसिंदर सिंह सेरा, कुलदीप सिंह, राधे श्याम प्रधान यंग क्लब माहिलपुर, कोच अवतार सिंह, चमन लाल, बलजिंदर सिंह, परमजीत सिंह रक्कड़, जसपाल सिंह मिन्हास, प्रदीप सिंह पंडोरी, सरबजीत सिंह, कुलदीप सिंह नंगल कलां, रोशन सिंह, देसराज, सुखप्रीत सिंह, गुरमिंदर सिंह बैंस, गुरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह गोंदपुर, सोहन सिंह दादूवाल, रणवीर सिंह, हंसराज, गगनदीप सिंह, राणा, मन्तोज सिंह, दमन लंगेरी, जैदीप, मानव, परमिंदर सिंह, रवि कुमार, दीप दोसांझ व मेजर सिंह सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी भी उपस्थित थे।
खेड़ा में 13वा दोआबा कप फुटबाल टूर्नामेंट आरंभ : फुटबाल अकेडमी पालदी ने दलवीर फुटबाल अकेडमी पटियाला को पेनल्टी किक्स में 4-2 से की जीत हासिल
Jan 27, 2023