गढ़शंकर। सड़ोया की गजलप्रीत कौर ने पंजाब युनीवर्सिटी, पटियाला में एमए धर्म अध्ययन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मैडल से कन्वोकेशन में चांसलर गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित व वाईस चांसलर डा. अरविंद ने सम्मानित किया। गजलप्रीत कौर ने बताया कि उसने बाहरवीं तक की शिक्षा न्यू आर्दश स्कूल, सड़ोया जिला शहीद भगत सिंह नगर से प्राप्त की तो डीएवी गल्र्स कालेज गढ़शंकर से बीए की शिक्षा ग्रहण की। जिसके बाद एमए धर्म अध्ययन पंजाबी युनीवर्सिटी पटियाला से की और 85 प्रतिशत अंक लेकर युनिवर्सिटी में प्रथम रही। इस समय प्रो. डा. गुरमीत सिंह की देखरेख में रब्ब दा विचार:इक दर्शनिक अध्यन विषय पर गुरू गोङ्क्षबंद सिंह धर्म अध्ययन विभाग, पंजाबी युनीवर्सिटी, पटियाला में एमफिल कर रही है। गजलप्रीत कौर के पिता डा. जसपाल सिंह टटर व माता हरजिंदर कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गजलप्रीत कौर शुरू से ही कड़ी मिहनत करती थी लिहाजा एमए धर्म अध्ययन में गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
गजलप्रीत को एमए धर्म अध्ययन में पंजाबी युनीवर्सिटी में प्रथम आने पर मिला गोल्ड मैडल
Jan 07, 2022