गढ़शंकर : गढ़शंकर उपमंडल में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एसडीएम गढ़शंकर की अध्यक्षता में बिभिन्न बिभागों के अधिकारियों की बैठक हुई और एसडीएम ने बाढ़ के बाद बिमारियों फैलने की अशंका के चलते सेहत विभाग दुारा की गई तैयारियों का एसडीएम ने सिवल अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया।
एसडीएम जशनप्रीत कौर की अध्यक्षता में एसडीएम गढ़शंकर के कार्यालय में अवैध माईनिंग को पूरी तरह बंद करवाने के लिए हुई बैठक में तहसीलदार तपन भनोट, डीएसपी बलकार सिंह, नायव तहसीलदार माहिलपुर विजय कुमार, एसडीओ माईनिंग पवन कुमार, गढ़शंकर की बीडीपीओ मनजिंदर कौर, बीडीपीओ माहिलुपर धर्मपाल, एसएचओ हरप्रेम सिंह शामिल हुए और इस दौरान एसडीएम जशनप्रीत कौर ने सभी अधिकारियों को अवैध माईनिंग को पूर्ण तौर पर रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके आद एसडीएम जशनप्रीत कौर ने सिवल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचकर बारिश के बाद बिमारियां फैलने की अशंका के चलते सेहत विभाग दुारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान एसएमओ डा. रमन कुमार ने उन्हें सेहत विभाग दुारा किए इंतजामों की जानकारी दी।
फोटो: एसडीएम जशनप्रीत कौर माईनिंग के मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक दौरान और सिवल अस्पताल में बाढ़ के बाद फैलने वाली बिमारियों को रोकने के लिए सेहत विभाग की तैयारियों का जायजा लेते हुए।