गढ़शंकर में काग्रेस के गुटों की साख दांव पर, काग्रेस के प्रत्याशियों व काग्रेस के विभिन्न गुटो दुारा समर्थित प्रत्याशियों की ही शहर में चर्चा

by

बार्ड नंबर तीन सबसे हाट तो बार्ड नंबर गयारह पर सबकी नजर
भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: गढ़शंकर नगर कौंसिल गढ़शंकर के चुनावी मैदान में पार्टीयों के पदाधिकारियों ने भी पार्टी की टिकटों को दरकिनार करते हुए निर्दलीय उतरने को तरजीह दी तो एक प्रत्याशी दो बार्डो से चुनाव लड़ रहा है। बार्ड नंबर चार व पांच से काग्रेस की टिकट पर पति पत्नी चुनावी मैदान में डटे हुए है। सबसे ज्यादा हाट तीन बार्ड वना हुया है। जिसमें नगर कौंसिल के दो बार अध्यक्ष रह चुके रजिंद्र सिंह शूका की पत्नी मैदान में है। शहर में बार्ड नंबर बारह, गयारह, आठ व दो पर सभी की नजरें लगी हुई है। भाजपा, आप और अकाली दल बादल के प्रत्याशियों व समर्थित प्रत्याशियों की शहरमें विशेष चर्चा नहीं है। चर्चा है तो सिर्फ काग्रेस के प्रत्याशियों व काग्रेस के विभिन्न गुटो दुारा समर्थित प्रत्याशियो की। जिन्मेंं ही सीधे व असीधे तौर अधिकतर बार्डो पर मुकावले हो रहे और शहर में अव कौन सा गुट भारी रहता है। यह चुनाव के नतीजे बताएगे। विधानसभा चुनाव 2020 का भी काग्रेस का मजबूत प्रत्याशी भी चुनावी नतीजों से ही तय होगा। इस सभी के चलते चुनाव में जमकर भीतरघात करने की तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है और उसे अंजाम देने में कई नेतागण जुट चुके है।
बार्ड नंबर एक में सीधा मुकावला काग्रेस की सुनीता राणा व निर्दलीय बिमला देवी के वीच है। बिमला देवी के पति रछपाल सिंह राजू बसपा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके है लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को बिमला देवी को बसपा की टिकट की जगह निर्दलीय चुनाव चुनावी मैदान में उतारने को तरजीह दी और खुद चुनाव प्रचार में डटे है। काग्रेस की प्रत्याशी सुनीता राणा के पक्ष में पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी चुनाव प्रचार कर रहे है जिसके चलते मुकावला रौचक बन गया है। बार्ड नंबर दो में नौ प्रत्याशी मैदान में है। काग्रेस ने यशपाल मल्होत्रा को टिकट दी थी लेकिन आखिरी समय में टिकट काट दी और त्रिभंक दत्त टिकट दे दी। लेकिन काग्रेस का पत्र लेट पुहंचा लिहाजा वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने को मजबूर हो गए। टिकट कटने के बाद यशपाल मल्होत्रा निर्दलीय मैदान में उतर गए। इस बार्ड में नौ प्रत्याशी मैदान में होने के कारण चुनावी स्थिति का जायजा लगाना मुशकिल है।
बार्ड नंबर तीन में चार प्रत्याशी मैदान में है लेकिन मुकावला सीधे तौर पर नगर कौसिंल गढ़शंकर के दो बार अध्यक्ष रह चुके रजिंद्र सिंह शूका की पत्नी इंद्रजीत कौर व नीरू शर्मा के वीच होने जा रहा है और सबसे ज्यादा हाट बार्ड भी यह ही है यहां सामदाम दंड भेद पूरी तरह चल रहे है। रजिंद्र सिंह शूका अकाली दल बादल के पदाधिकारी है तो भी उन्होंने अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ाने में बेहतरी समझी। जिस कारण अकाली दल बादल ने अन्य प्रत्याशी उतार दिया था लेकिन उसने इंद्रजीत कौर के सर्मथन में नामांनक पत्र वापिस ले लिए थी। भाजपा की सत्या देवी और निर्दलीय जीनत कुमारी भी चुनाव लड़ रही है।
बार्ड नंबर चार से काग्रेस की और से सोनिया सैनी व पांच से सोनिया सैनी की पति विनोद सैनी चुनावी मैदान में है तो दोनों के पक्ष में काग्रेस नेत्री निमषा मेहता चुनाव प्रचार में डटी हुई है और विनोद सैनी परिवार का भविष्य दांव पर लगा हुया है। बार्ड नंबर चार से सोनिया सैनी सहित आठ प्रत्याशी मैदान में होने के कारण सभी की सासें रुकी हुई है कि अव मतदाता के फैसला का इंतजार है। बार्ड नंबर पांच से भी विनोद सैनी के ईलावा चार और प्रत्याशी है और मुकावाला यहां भी रौचक बना हुया है। शहर में लंबे समय से पार्षद बनते आ रहे सोम नाथ बंगड़ की प्रत्ष्ठिाइस बार दांव पर है। हालांकि बार्ड छे व बारह से चुनाव लड़ रहे है। लेकिन इस बार बार्ड नंबर छे में तो बूरी तरह घिरते नजर आ रहे तो बारह में काग्रेस के प्रत्याशी से सीधे मुकावले में उलझे हुए है।
इसके ईलावा बार्ड नंबर से निर्दलीय भावना कुपाल व तृप्ति हाडां के वीच मुकावला तय माना जा रहा है। हालांकि अकाली दल बादल की प्रत्याशी रणजीत कौर मुकावले में उल्ट फेर कर सकती है। भावना कृपाल पंजाब सरकार दुारा गठित गुरू रविदास मेमोरियल फाऊडेंशन के सदस्य एडवोकेट पंकज कृपाल की पत्नी व यूथ काग्रेस के पंजाब के प्रव्क्ता प्रणव कृपाल की माता है और दोनों उनके चुनावी प्रचार में डटे हुए है। बार्ड नंबर गयारह से काग्रेस की संजीव राणी, बसपा की भावना और निर्दलीय जसविंदर कौर चुनाव लड़ रही है। संजीव राणी शहर के मजबूत जनाधार रखने वाले ठेकेदार कुलभूशन की पत्नी है तो जसविंदर कौर पूर्व पार्षद हरिंद्र मान की पत्नी है। संजीव राणाी के पक्ष में पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी डटे हुए है। ठेकेदार कुलभूशन शौरी शहर चर्चित शख्सियत होने के कारण सभी की नजरे बार्ड गयारह पर चुनाव नतीजे घोषित होने तक लगी रहेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

अखिल भारतीय जाट महासभा रष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पंजाब हरपुरा ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देशवासियों को दी बधाई

चंडीगढ़ , 11 नवंबर : अखिल भारतीय जाट महासभा रष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पंजाब हरपाल सिंह हरपुरा ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देश वासियां को बधाई दी है। उन्होंने अपने...
article-image
पंजाब

मणिपुर की घिनौनी हरकत के खिलाफ गढ़शंकर के जनसंगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका मोदी का पुतला :

गढ़शंकर, 23 जुलाई : न्याय एवं लोकतंत्र पसंद लोक फ्रंट के आह्वान पर गढ़शंकर क्षेत्र के विभिन्न जनवादी, जमहूरी व इनकलाबी संगठनों द्वारा बंगा चौक स्थित गांधी पार्क में रोष रैली पश्चात शहर में...
article-image
पंजाब

बुआ अपने बेटे से नाबालिग भतीजी की कर रही थी शादी : पुलिस और एनजीओ ने शादी को दिया रुकवा

अमृतसर :  नाबालिक भतीजी की शादी बुआ अपने बेटे से करा रही था। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनजीओ ने शादी को रुकवा...
article-image
पंजाब , समाचार

गैंगस्टर जैपाल भुल्लर के करीबी हरवीर सिंह सोहल को हथियारों सहित मोहाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,अमृतपाल सिंह उर्फ सत्ता हुए मौके से फरार

एसएएस नगर :  मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर जैपाल भुल्लर के साथी हरवीर सिंह सोहल को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। हरबीर सिंह सोहल गीतकार एवं गायक भी हैं। पुलिस के मुताबिक जैपाल भुल्लर की...
Translate »
error: Content is protected !!