जगह जगह शिव भक्तों ने फूल वरसा कर स्वागत किया और जगह जगह लंगर लगाए गए
भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गढ़शंकर में चली दो दिवसीय रूद्राक्ष दर्शन यात्रा कल देर शाम माहिलपुर का समापन हुया। दो दिवसीय रूद्राक्षस यात्रा रविवार को सुवह नौ वजे कालेवाल बीत से चली थी और बीत ईलाके के करीव सभी गावों से निकलती हुई रात को करीव दस वजे पंडोरी बीत पहुंची। जिसके बाद कल रविवार को सुवह नौ वजे पंडांरी बीत से दोबारा चली यह यात्रा खानपुर, पाहलेवाल होते हुए गढ़शंकर शहर और फिर सैला खुर्द होते हुए माहिलुपर पहुंची। रूद्राक्ष दर्शन यात्रा दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टीयों, धार्मिक व समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिकरत की। इस दौरान भव्य रूद्राक्ष यात्रा में भारी संख्यां में साधू संत पुहंचे तो जगह जगह गुबारों व फूलों के गेट लगाकर और फूलों की वारिश कर लोगो ने यात्रा का स्वागत किया तो विभिन्न किसम की खाने पीने के समान के लंगर लगाए गए थे तो पूरी यात्रा दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखने वाला था तो पूरी यात्रा दौरान शिव भगवान के महिमा के लिए चल रहे गीतों पर शिव भक्कतों ने जमकर भंगड़ा डाला और बम बम भोले व हर हर महादेव के जयघोषों से पूरा माहैाल भक्तिमई कर दिया। रूद्राक्ष दर्शन यात्रा के मुख्य आयोजक पंकज शौरी ने भव्य रूद्राक्ष यात्रा की सफलता के लिए सभी को वधाई देते हुए कहा कि 55 किलोमीटर लंबी चली यात्रा में 85 लंगर लगे थे तो गढ़शंकर व माहिलुपर शहर सहित 60 से ज्यादा गावों में पुहंची।
गढ़शंकर में दो दिन चली रूद्राक्ष दर्शन यात्रा गढ़शंकर व माहिलुपर शहर सहित 60 से ज्यादा गावों में पुहंची
Mar 02, 2021