गढ़शंकर हलके का विकास योजनाबद्ध तरीके से करवाकर हलके को पंजाब का माडल हलका बनाया जाएगा :अमरप्रीत लाली

by

गढ़शंकर शहर में सौ प्रतिशत सीव्रेज का काम, पार्को व यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाया जाएगा वाईपास
ईलाके में युवाओं को रोजगार का प्रबंध करने के लिए कंडी व बीत ईलाके में उद्योग लगाने के लिए लिए पहल के अधार पर उठाए जाएगे कदम
फसलों को सिचंाई के लिए प्रबंध करने के लिए लगाए जाएगे सत्तर से ज्यादा टियुबवैल, पीने के पानी की समस्या का पक्का साधान करने के लिए नई सकीमें लगाने के ईलावा पहले लगी सभी सकीमों पर एक एक अतिरिक्त मोटरें उपलब्ध करवाई जाएगी
गढ़शंकर: गढ़शंकर के विकास के लिए विशेष तौर योजना बनाकर काम किया जाएगा और गढ़शंकर के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास कर माडल हलका बनाया जाएगा। यह शब्द  काग्रेस के प्रत्याशी अमरप्रीत सिंह लाली ने विशेष बातचीत दौरान कहे। गढ़शंकर के विकास के लिए  अमरप्रीत लाली ने जिन मुख्य मुद्दे पर बात की वह इस तरह है :-

शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए बनेगा बाईपास :-

गढ़शंकर शहर में निरंतर बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या से निजात लगाने के लिए समाधान  जल्द से जल्द बाईपास का निर्माण करवाया जाएगा। गढ़शंकार व माहिलपुर में सौ प्रतिशत सीवरेज का काम जल्दी पूरा किया जाएगा। शहरों में मॉडल किस्म की पार्को का निर्माण भी करवाया जाएगा।

पीने वाले पानी की समस्या का होगा पक्का समाधान :- 

कंडी और बीत इलाके में पीने वाले पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए   पीने वाले पानी की और विभिन्न गांवों में नई सरकारी वाटर सप्लाई स्कीमें लागहि जाएगी और पहले लगी सभी सकीमो पर एक एक नई मोटर उपलब्ध करवाई जाएगी। 

कंडी व बीत इलाके में उद्योग लगाने के लिए उठाए जाएगे कदम : 

उन्होंनेकि इलाके के नौजवानों को बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए हिमाचल की तर्ज पर कंडी और बीत इलाके में इंडस्ट्री लगाने के लिए पहल के आधार पर कदम उठाए न जाएंगे।

फसलों की सिंचाई के लिए किया जाएगा प्रबन्ध :-

फसलों की सिंचाई के लिए बंद पड़ी कंडी नहर को जल्द से जल्द चालू करवाया जाएगा और क्षेत्र में बड़ी गिनती में सिंचाई के लिए टयूबवेल लगाए जाएंगे।

जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए कंटीली तार के लिए दी जाएगी सब्सिडी :  कंडी और बीत क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए 500 के करीब किसानों को खेतों को कंटीली तार लगाने के लिए लगभग एक करोड रुपए की सब्सिडी दी गई है और इसके अलावा अन्य किसानों को भी खेतों के चारो ओर कंटीली तार लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

सरकारी कालेज बनवाया जाएगा :-
 गढ़शंकर क्षेत्र में सरकारी कॉलेज बनवाने के लिए जल्द से जल्द प्रयास किए जाएंगे। स्कूलो में अध्यपको के रिक्त पद भरे जाएंगे और स्कूलों में आधुनिक तकनीकी से शिक्षा विद्यार्थियों को देने के लिए  स्कूलों का कंप्यूटेरिकर्ण किया जाएगा। 

पांच एकड़ तक जमीन मालिको का होगा कर्जा माफ :
 गढ़शंकार हल्के के  ढाई एकड़ जमीन तक के मालिक किसानों, बेजमीने किसानों व मजदूरों का लगभग 130 करोड रुपए के कर्ज कांग्रेस सरकार द्वारा माफ किए जा चुके हैं और दोबारा सरकार बनते ही पांच एकड़ तक जमीन के मालिक किसानों के भी कर्ज माफ किया जाएंगे। 

सड़कों का निर्माण होगा – 
 गढ़शंकार में अकाली भाजपा सरकार के शासन काल में कोई भी सड़क नही बनाई गई।  कांग्रेस सरकार द्वारा इस बार  200 किलोमीटर से ज्यादा सडकों की रिपेयर की गई रहती  सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा राशि जारी की जा चुकी है।  चुनाव के बाद इन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसमे गढ़शंकार से बीत की सड़कें पहल के आधार पर रिपेयर होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Police arrested a person with

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 7 : Mahilpur police arrested a person with three stolen motorcycles and started further action. According to the information, SHO Palwinderpal Jeet Singh said that on the information of the informer, police...
article-image
पंजाब , समाचार

जल भराव वाले गांवों में कैबिनेट मंत्री जिंपा ने खुद जाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

होशियारपुर, 16 अगस्त:   जिले के टांडा व मुकेरियां के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव कार्य का जायजा लेने के दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा खुद बचाव कार्य के लिए मैदान में उतर गए।...
article-image
पंजाब

अश्वनी शर्मा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह : निमिश मेहता

गढ़ंशंकर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंजाब इकाई के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को चंडीगढ़ में गढ़शंकर की भाजपा की इंचार्ज निमिशा मेहता द्वारा  विशेष भेंट कर बधाई दी। इस बीच, निमिषा मेहता ने...
Translate »
error: Content is protected !!