गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी : शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आसमानी बिजली कड़कने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। ऊंचे इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, पांगी-भरमौर और कुल्लू में बर्फबारी होने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट के मद्देनजर लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 22 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। 23 और 24 अप्रैल को मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहेगा, जबकि प्रदेश के शेष हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

इस बीच पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को ओलावृष्टि को लेकर जारी मौसम विभाग की चेतावनी बेअसर साबित हुई। राजधानी शिमला और प्रदेश के अन्य भागों में आज हल्के बादलों के बीच धूप खिली है। मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसी तरह राज्य के न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है और बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

हिमाचल में कहां कितना तापमान : शिमला में गुरूवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, सुंदरनगर में 15 डिग्री, भुंतर में 13.2 डिग्री, कल्पा में 7.6 डिग्री, धर्मशाला में 16.9 डिग्री, ऊना में 16.2 डिग्री, नाहन में 17.7 डिग्री, केलांग में 4.1 डिग्री, पालमपुर में 14 डिग्री, सोलन में 12 डिग्री, मनाली में 6.5 डिग्री कांगड़ा में 17.5 डिग्री, मंडी में 15.1 डिग्री, बिलासपुर में 16.5 डिग्री, हमीरपुर में 15.9 डिग्री, चंबा में 16.6 डिग्री, डलहौजी में 10.6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 15 डिग्री, कुफरी में 9.9 डिग्री, कुकुमसेरी में 4.2, नारकंडा में 8.3 डिग्री और सराहन में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डंगोली में बेटी बचायो बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान व पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

ऊना, 15 सितम्बर – समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत ग्राम पंचायत डंगोली में पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा-अचंभा फोटो कंटेस्ट- 2023 शुरू : चंबा का प्राकृतिक सौंदर्य और रहन-सहन थीम विषय , 20 सितंबर तक ईमेल के माध्यम से भेजनी होगी प्रविष्टियां

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क 01899 -224002 चंबा,1 सितंबर चलो-चंबा अभियान के तहत चंबा ज़िला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से चंबा-अचंभा फोटो कंटेस्ट- 2023 शुरू किया गया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डलहौज़ी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दिखाया जाएगा अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

एएम नाथ। डलहौज़ी :  अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला की प्रतिमा के प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सनातन धर्म सभा व रामा नाटक क्लब के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के निर्माणधीन बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण

चंबा की कला व संस्कृति को देश और दुनिया में पहुंचाने में मददगार साबित होगा यह भवन : उपायुक्त एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते क्षेत्र...
Translate »
error: Content is protected !!