गढ़शंकर। गांव गद्दीवाल के निकट से युवक को 110 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई कुलविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गशत कर रही थी तो गांव गद्दीवाल के निकट शक्की हालत में पैदल जा रहे अवतार सिंह उर्फ गोपी पुत्र राम किशन निवासी सेखोवाल को पुलिस कर्मचारियों ने रोक कर तलाशी ली तो उसक ेपास से 110 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद कर उसे ग्रिफतार कर लिया। पुलिस ने अवतार सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।