गढ़शंकर- गढ़शंकर के अंतर्गत आते गांव बडेसरों के अजीत सिंह (60) पुत्र रामप्रकाश ने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है। सूचना मिलने के उपरांत गढ़शंकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना गढ़शंकर के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिवारिक मेंबरों द्वारा पुलिस को फोन पर सूचित किया गया था कि आज सुबह 6 बजे के करीब अजीत सिंह (60) ने घर के चौबारे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार है। इस लिए परिवार के किसी भी मेंबर को परेशान ना किया जाए। इस संबंध में परिवारिक मेंबरों ने बताया कि अजीत सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रख कर जांच आरंभ कर दी है।