गांव मजारी में सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का वार्षिक समागम श्रद्धा से मनाया : प्रसिद्ध गायक गूरी धालीवाल ने अपने मनमोहक भजनों से श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध*

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, गांव मजारी (गढ़शंकर) में संगतों द्वारा सालाना भंडारा अत्यधिक श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक गूरी धालीवाल ने अपने मनमोहक भजनों से संगतों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संरक्षक सोम नाथ की अगुवाई में नव-नियुक्त कमेटी जिसमें  संदीप कुमार राणा प्रधान,  विजय कुमार मान उप-प्रधान,  अजीत सिंह राणा कैशियर,  रजीव कुमार राणा जनरल सेक्रेटरी,  शुभ करण राणा सचिव ,  सलींदर राणा ,  प्रवीण सोनी ,  राकेश राणा,  रघुविंदर सिंह ,  दलजीत सिंह भट्टी  और श्री संदीप कुमार शामिल थे।
गांव मजारी की कीर्तन मंडली द्वारा बाबा जी की पारंपरिक भेंटों के माध्यम से संगतों को बाबा जी के रंग में रंगा गया।
नव-नियुक्त कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों और गांव मजारी के समस्त भक्तों द्वारा दो दिवसीय समागम के अवसर पर पुख्ता प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी किया गया। मंदिर कमेटी के यूथ विंग में शामिल लकक्षे राणा, करण राणा, सिखर राणा, साहिल राणा, वरुण रकवाल, वरुण राणा, साहिल भट्टी, गौरव राणा, नितिन मान, समर मान, निशांत सोनी और जतिन राणा द्वारा भी पूरी श्रद्धा से सेवा की गई।

मंदिर कमेटी के संरक्षक सोम नाथ ने बताया कि यह सालाना जागरण और भंडारा हमारे बुजुर्गों द्वारा डाली गई परंपरा के तहत लंबे समय से चलता आ रहा है, जिसमें हमारे गांव मजारी के निवासियों के साथ-साथ दूर-दराज़ के गांवों से भी बाबा जी के श्रद्धालु पहुंचते हैं।

सालाना भंडारे के अवसर पर प्रसिद्ध गायक गूरी धालीवाल ने अपनी बुलंद आवाज़ से समय बांधा। इस अवसर पर प्रमुख शख्सियतों में चेयरमैन मेहर सिंह राणा, पूर्व प्रधान  महिंदर सिंह राणा, पंचायत सदस्य  सुरजीत धीमान,  सुषिंदर राणा,  रजनी बाला,  मधु बाला, सीमा रानी,  सुभाष राणा नंबरदार,  जगदेव राणा, सतविंदर  राणा, सतीश राणा (गब्बर) सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

घर में घुसकर 90 लाख रुपए और 3 किलो आभूषण की लूट का मामला : आढ़ती के ड्राइवर की बेटी और उसके मंगेतर सहित 7 गिरफ्तार

अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सनसनीखेज अमृतसर लूटपाट मामले की जांच करते हुए लूटपाट करने वाले पीड़ित आढ़ती ड्राइवर की बेटी और उसके मंगेतर, जिन्होंने लूटपाट की पूरी साजिश रची थी, को 7...
article-image
पंजाब

MLA Karambir Singh Ghuman Unveils

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 27 :Advocate and MLA from Dasuya, Karambir Singh Ghuman has outlined his vision for the city’s overall development with key civic and infrastructure projects. Speaking to senior journalist Sanjeev Kumar, he informed...
Translate »
error: Content is protected !!