नंगलः स्थानीय जिदां जीव बेसहारा आश्रम मे प्रसिद पजाबी गायक गुरदास मान का जनमदिन मनाया गया। इस समय पार्षद रंजीत सिंह लक्की ने बताया कि हर बर्ष बिनय शर्मा द्वारा प्रसिद्ध गायक गुरदास मान का जन्मदिन बेसहारों के बीच केक काटकर मनाया जाता है। क्योंकि यह लोग समाज का ही अभिन्न अंग है
लेकिन उनके परिवार वालों का भी कुछ नही पता । उन्होंने बताया कि इन बेसहारों के बीच में जाकर गुरदास मान का जन्मदिन मना कर मन को सुकून मिलता है । उन्होंने कहा अशोक सचदेवा इन बेसहारों को संभालते हैं और इनका इलाज भी करवाते हैं । इस अवसर पर अशोक सचदेवा, मनीष कल्याण, अरुण भट्टी ,अजय भट्टी, वंश ,संदीप ,नितिन, विशाल ,विष्णु प्रभाकर, सुमित गिल, अमित गिल , अंगद घई , आदि उपस्थित थे