गृह मंत्री था और मैं उसकी जिम्मेवारी लेता हूं – अनिल विज ने किसानों से कहा कि किसानों पर गोली किसी के भी आदेश से भी चली हो

by

अंबाला :  गांव पंजोखरा साहिब में आज हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे तो गांव में विरोध जता रहे कुछ किसानों को देख उन्होंने स्वयं अपनी गाड़ी रूकवाई और गाड़ी से उतरकर वे किसानों के बीच उनकी बात सुनने के लिए पहुंच गए।  हाथ जोड़ते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज व किसानों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।
अनिल विज ने कहाकि उन्होंने पंजोखरा साहिब में सबसे ज्यादा कार्य किए और वह लोगों से मिलने-जुलने के लिए गांव में पहुंचे हैं। किसानों ने पूर्वमंत्री अनिल विज का स्वागत करते हुए किसानों पर गोली चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब वह सरकार में मंत्री नहीं है और वह आपके ही भाई हैं। उन्होंने कहा कि वो विरोध जता रहे किसानों को देख भागे नहीं बल्कि उनकी बात सुनने के लिए उनके पास आए है।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने किसानों से कहा कि किसानों पर गोली किसी के भी आदेश से चली, मैं उस समय गृह मंत्री था और मैं उसकी जिम्मेवारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि वो अब मंत्री नहीं है, हां आप लोगों के कार्य करने के लिए वो विधायक है। उनके क्षेत्र की समस्याओं का निवारण बतौर विधायक वह कर सकते हैं।
अनिल विज ने किसानों से जब कहा कि क्या वह मानते हैं कि पंजोखरा साहिब में उन्होंने विकास कार्य अपने कार्यकाल में करवाए है, इस पर किसानों ने हामी भरते हुए माना कि उनके द्वारा विकास कार्य करवाए गए हैं। किसानों ने उनका स्वागत किया जिस पर अनिल विज ने कहा कि यदि उनका स्वागत कर रहे हो तो उन्हें चाय-पानी पिलाओ। एक किसान ने कहा कि आप तो मुख्यमंत्री बनोगे जिस पर अनिल विज ने किसानों से कहा कि आप मेरे साथ तो खड़े नहीं होते, ऐसे में कैसे अम्बाला वाले को मुख्यमंत्री बना देंगे।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने किसानों से यह भी कहा कि आप और हम एक ही है, बेशक हमारे मुद्दे अलग-अलग हो सकते हैं। वहीं, किसानों ने गांव के एक गोहर को पक्का बनाने की भी मांग पूर्व मंत्री अनिल विज के समक्ष की। शंभू बार्डर खोलने, विरोध के दौरान जेल में डाले गए युवाओं को छोड़ने आदि मांग रखी। वहीं पूर्व मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए गांव पंजोखरा साहिब, खतौली, मंडौर, जनेतपुर, बरनाला, टुंडली, टुंडला व कलरहेड़ी में कई स्थानों पर चुनावी सभाएं भी की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: आरटीओ आरएस गिल

होशियारपुर, 12 सितंबरः  रिजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी (आरटीओ) आर.एस. गिल ने आज स्पष्ट किया कि जिले में किसी को भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा विशेष...
article-image
पंजाब

राहुल अग्निहोत्री को श्री हिन्दू तख्त (भारत) युवा मोर्चा का जिला होशियारपुर किया नियुक्त

गढ़शंकर : श्री ब्रह्मानंद गिरी प्रमुख श्री हिंदू तख्त (भारत) काली माता मंदिर पटियाला पांच दस नाम भैरव जूना अखाड़ा हरिद्वार जी के दिशानिर्देश अनुसार और श्री हिन्दू तख्त (भारत) युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष...
article-image
पंजाब , समाचार

फिलौर में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को इनुपुट मिलने के बावजूद गांव नूरपुर जट्टां में बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदवी होने के लिए मुख्यमंत्री, डिप्टी सपीकर व पुलिस अधिकारी जिम्मेदार : करीमपुरी

बाबा साहिब की प्रतिमाओं के साथ बेअदवी की लगातार घटनाओं के खिलाफ 18 जून को गढ़शंकर में बसपा प्रर्दशन करेंगी : करीमपुरी धार्मिक स्थलों पर शराब के ठेके खोलने के खिलाफ पूरे पंजाब में...
article-image
पंजाब

दुष्कर्म की शराब के नशे में की कोशिश, गला घोंट मार डाला न मानने पर , दरिंदगी की फिर शव के साथ की

जालंधर :  युवती के कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए जालंधर देहात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के आदेशों पर थाना लांबड़ा प्रभारी जितेंदर कुमार ने जांच...
Translate »
error: Content is protected !!