गढ़शंकर -गढ़शंकर के गांव बोड़ा में एक व्यक्ति ने के चलते घर के कमरे में गाडर से फंदा लगाकर आपनी जीवन आत्महत्या कर ली। मनी कुमार(29 वर्ष) पुत्र हेम राज निवासी बोड़ा ने किसी परेशानी के चलते कमरे में गाडर के साथ फंदा लगाकर आपनी जिंदगी का अंत कर लिया। जिसे उपचार के लिए सिवल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया। वहां डाकटरों ने उसे मृत घोषित किया। गढ़शंकर पुलिस ने पोस्टर्माटम के बाद धारा 174 तहत कारवाई कर शव उनके वारिसों को सौंप दिया।