घुमारवीं में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व की बात: राजेश धर्माणी

by
1 से 5 फरवरी तक आयोजित होगी यह प्रतियोगिता, देश भर से लगभग 40 टीमें लेंगी भाग
हैंडबॉल की राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री
एएम नाथ। घुमारवीं (बिलासपुर), 21 जनवरी: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि जिला बिलासपुर के घुमारवीं में आगामी 1 से 5 फरवरी तक राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि जिला बिलासपुर सहित घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के युवाओं एवं स्कूली विद्यार्थियों में खेल संस्कृति को बल मिलेगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर खेल दृष्टिकोण से घुमारवीं को एक अलग पहचान भी मिलेगी। राजेश धर्माणी आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं के सम्मलेन कक्ष में राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबाॅल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।May be an image of one or more people
उन्होंने घुमारवीं में राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबाॅल प्रतियोगिता के आयोजन को अनुमित प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के माध्यम से ब्रांड हिमाचल को प्रोमोट करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों सहित 40 टीमों के लगभग 800 खिलाड़ियों, आफिशियल के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता घुमारवीं स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा समापन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे।
राजेश धर्माणी ने इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन को बेहतरीन बनाने के लिए स्कूल शिक्षा सहित अन्य सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के भी निर्देश दिये। उन्होंनें देश भर से आने वाले खिलाड़ी हमारे मेहमान हैं तथा उनकी सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने हुए समयबद्ध सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मात्र स्कूल शिक्षा विभाग का ही नहीं है बल्कि इसमें जिला के तमाम विभागों सहित जिला प्रशासन की भी अहम भूमिका है।
उन्होंने सभी विभागों से सभी आवश्यक प्रबंधों को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही या ढ़िलाई को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान देश भर से आने वाले खिलाड़ी बच्चों को हिमाचल की लोक कला, संस्कृति, खानपान इत्यादि से भी रू-ब-रू करवाने पर जोर दिया ताकि खेल के साथ-साथ वह हिमाचल को भी जान सकें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर गठित सभी समितियों के प्रभारी व सदस्य पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निवर्हन सुनिश्चित बनाएं।
इस दौरान खेल आयोजन को लेकर गठित विभिन्न समितियों खान-पान एवं भोजन, ठहराव, परिवहन, सुरक्षा एवं संरक्षा, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक, स्वागत, स्टेज, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य समितियों के प्रभारियों ने अपनी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इससे पहले निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए इस राष्ट्रीय खेल आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों से प्रदेश में कोई भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ है। लेकिन वर्तमान सरकार के समय यह तीसरी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है जो हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, एसडीएम गौरव चैधरी, सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

व्यय पर्यवेक्षक ने बंगाणा में अधिकारियों के साथ की बैठक : चुनावी व्यय की निगरानी को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बंगाणा(ऊना), 9 मई. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा ऊना जिले के गगरेट और कुटलैहड़ विधानसभा उप चुनावों के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी मीनू सिंह बिष्ट ने बुधवार को बंगाणा में प्रशासनिक अधिकारियों एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार की होम स्टे नीति का विरोध…. होटल मालिकों के लिए ठीक नहीं क्या होम स्टे नीति 2025 ?

एएम नाथ। शिमला :  शिमला। बेड एंड ब्रेकफास्ट व होम स्टे ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएम वानी ने कहा कि होम स्टे नीति-2025 में निर्धारित किया गया पंजीकरण शुल्क बिल्कुल भी उचित नहीं है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर विस क्षेत्र में 21 से 27 मई तक होगी होम वोटिंग

हमीरपुर 18 मई। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए घर से ही मतदान का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पार्षद के घर से 1392 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब व 1128 बोतलें अवैध वियर बरामद : आरोपी पार्षद व उसकी पत्नी के खिलाफ Excise Act की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

गगरेट : गगरेट क्षेत्र में नशीले कैप्सूल के साथ पकड़े गए पार्षद वीरेंद्र कुमार के घर से शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस ने रेड कर अवैध शराब की 210 पेटियां बरामद की गई हैं।...
Translate »
error: Content is protected !!